IRCTC से ऐसे करें ट्रेन का पूरा कोच बुक, जानें कितने रुपये देने होंगे?

Online Coach Booking Tips: ट्रेन का सफर और भी मजेदार हो जाता है, जब आप ग्रुप में यात्रा करते हैं। हंसी-मजाक, साथ खाना-पीना, खेल और बातें करते-करते सफर कब खत्म हो जाता है पता भी नहीं लगता।
full train coach booking with irctc know ticket price and step by step guide

How to Book IRCTC Full Coach: ग्रुप के साथ यात्रा करने का मजा ही कुछ और होता है। जब आप कई लोग एक साथ सफर करते हैं, तो न सिर्फ खर्चा बंट जाता है, बल्कि रास्ते भर एक-दूसरे का साथ और मदद भी मिलती है। अक्सर लोग शादी, पारिवारिक समारोह या किसी पार्टी में शामिल होने के लिए ग्रुप में यात्रा करते हैं। अकेले यात्रा करने की तुलना में ग्रुप में यात्रा करना ज्यादा सुविधाजनक होता है। इसी वजह से लोग लोग ट्रेन में पूरा कोच बुक करने का विचार करते हैं। लेकिन आमतौर पर लोग 20 से 30 सीटें एक साथ बुक करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सभी को एक ही कोच में सीटें मिलेंगी। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं होता, कई बार सीटें अलग-अलग डिब्बों में अलॉट हो जाती हैं। इससे पूरा ग्रुप एक साथ यात्रा नहीं कर पाता और सफर का मजा फीका पड़ जाता है। अगर आप भी ऐसा नहीं चाहते हैं, तो आपको यह हैक्स फॉलो करने चाहिए। इससे आपकी पूरी टीम या परिवार एक ही कोच में सफर कर पाएंगे।

क्या पूरा कोच बुक करने पर ज्यादा पैसे लगते हैं? (IRCTC Full Coach Booking Charges and Process)

full train coach booking with irctc know ticket price and step by step guide1

  • ध्यान रखें कि जब आप पूरा कोच बुक करते हैं, तो आपको तय किराए से ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। कोच बुकिंग के लिए आपको 30 से 35 फीसदी तक ज्यादा भुगतान करना होता है।
  • पूरा कोच बुक करने के लिए रेलवे की तरफ से FTR (Full Tariff Rate) सुविधा मिलती है। यह सुविधा आप www.ftr.irctc.co.in पर जाकर मिलेगी। यह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट है।
  • यह बुकिंग आपको 6 महीने पहले करना होगा। क्योंकि, आपके पूरा कोच बुक करने की वजह से कई यात्रियों को सीट मिलने में दिक्कत होती है। इसलिए अगर आपको प्रायोरिटी में सुविधा चाहिए, तो आपको कोच बुक करने की पूरी जानकारी देनी होगी।
  • पूरा एक कोच बुक करने के लिए आपको पहले ही 50 हजार रुपये भुगतान करना होगा।

किस तरह ट्रेन में बुक करें पूरा कोच? (Step by Step Guide to Book Full Coach in Train)

full train coach booking with irctc know ticket price and step by step guide2

  • इसके लिए सबसे पहले www.ftr.irctc.co.in पर जाएं।
  • यहां आप अपने IRCTC अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड डालें।
  • अगर अकाउंट नहीं बना है, तो आप अपने मोबाइल नंबर को यूज करके IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद आपसे कोच बुकिंग को लेकर डिटेल्स मांगी जाएगी।
  • यहां आपको कितनी सीटें चाहिए और एसी या स्लीपर किस कोच में चाहिए, इसकी डिटेल्स भी देनी होगी।
  • इसके साथ ही आपको पेमेंट भी करनी होगी। अगर आप ऑनलाइन नहीं करना चाहते हैं, तो रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर जाकर इसके बारे में बात कर सकते हैं।भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे ही टिकट बुकिंगकरना आपके लिए सेफ होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP