herzindagi
image

दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते समय, इन गलतियों को करने से बचें वरना सारे मजे हो जाएंगे खराब

आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। अगर आप उन गलतियों को करती हैं, तो आपकी ट्रिप खराब हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 18:41 IST

बरसात के मौसम में अधिकतर लड़कियां अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान करती हैं। ऐसे में अगर आप भी बरसात में अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रही है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। अगर आप उन गलतियों को करती हैं, तो आपकी ट्रिप खराब हो सकती है।

ट्रिप पर लड़ाई से बचे 

अगर आप भी बरसात के मौसम में अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं और ऐसे में आपका किसी से झगड़ा हो जाता है, तो आपको लड़ाई को ज्यादा लंबा नहीं खींचना है। आप इसे जल्दी खत्म कर सुलाह कर लें और अपने रिश्ते को पहले जैसा बना लें। कई बार लड़ाई लंबी चलने की वजह से पूरी ट्रिप खराब हो जाती है और बाद में पछतावा होने लगता है।

WhatsApp Image 2025-09-08 at 2.23.07 PM

पूरी प्लानिंग के बाद ही ट्रिप पर जाएं 

इसके अलावा जब भी आप ट्रिप पर जाएं, तो पहले से ही प्लानिंग कर लें। नहीं तो बाद में वहां जाकर पूरा प्लान खराब होने लगता है और ऐसा होने पर पूरी ट्रिप स्पोइल हो जाती है बौर हर किसी के मन में पछतावा बना रहता है। ऐसे में आप ट्रिप के दौरान कुछ समय निकाल कर आपसी सहमति के साथ प्लानिंग कर सकती हैं। इससे आप आगे की ट्रिप को एन्जॉय कर पाएंगी। ध्यान रहे प्लानिंग के दौरान सभी की राय लेना जरूरी है।  

इसे जरूर पढ़ें -  गया का पितृपक्ष मेला तीर्थयात्रियों के लिए होगा खास! ठहरने और पिंडदान करने से पहले जानें ये जरूरी बातें, नहीं होगी परेशानी

आपस में समस्या का हल निकालें किसी एक पर ना डाले 

अगर आप सभी दोस्त ट्रिप पर घूमने जा रहे हैं और ऐसे में होटल, कैब या किसी भी चीज को लेकर आपको परेशानी होती है, तो आप सभी को आपस में मिलकर उसे सुलझाना चहिए। एक दूसरे के ऊपर इल्जाम लगाने से अच्छा है, आप समस्या का समाधान निकाल लें। इससे आपकी ट्रिप खराब नहीं होगी और आप आराम से अपनी ट्रिप इंजॉय कर सकती हैं

यह विडियो भी देखें

WhatsApp Image 2025-09-08 at 2.22.22 PM

फाइनेंशियल लड़ाई का हिस्सा ना बने 

जब भी आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाएं, तो आप उन्हें अपना बजट बता सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे किसी भी तरह की फाइनेंशियल लड़ाई का हिस्सा ना बने।  अगर आपका बजट नहीं है, तो आप मना कर सकती हैं। लेकिन आपस में पैसों का हिसाब करते वक्त लड़ना-झगड़ना नहीं है और अगर पैसों को लेकर विवाद होता है, तो इसे तुरंत खत्म कर दें, नहीं तो इससे ट्रिप खराब हो सकती है। 

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

इसे जरूर पढ़ें -   छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाता है आपका बच्चा, तो हो सकते हैं ये 4 कारण! जानें उसके स्वभाव को ठीक करने का सही तरीका

Image Credit - jagran

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।