जानिए ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं

ट्रेन लेट होने के कारण हजारों रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं। 

know the facilities indian railway gives if train is late in hindi

रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं लेकिन कई बार लोगों को ट्रेन लेट होने पर असुविधा होती है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे समय-समय पर नियमों में बदलाव करती रहती है। ट्रेन लेट होने पर भी भारतीय रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं देती है। चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी सुविधाएं हैं।

मुफ्त भोजन की सुविधा मिलती है

facilities indian railway gives if train is late

आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार ट्रेन दो घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो वैध टिकट वाले यात्रियों को मुफ्त भोजन की सुविधा दी जाती है। नियमों के मुताबिक यात्रियों को दोपहर और रात का खाना दिया जाता है। यह सुविधा केवल शताब्दी, राजधानी और दुरंतो ट्रेनों में है। नियमों के अनुसार, आप ट्रेन लेट होने पर आराम से यह खाना खा सकती हैं और इसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होते हैं।

रिफंड की सुविधा

अगर ट्रेन तीन घंटे से अधिक लेट होती है तो आप वह टिकट कैंसिल कराकर पूरा रिफंड पा सकती हैं। रेलवे काउंटर पर ऑफलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ ऑनलाइन भी यह सुविधा मिलेगी।(बिना नाम के रेलवे स्टेशन)

टिकट रद्द करने के अलावा, यात्री को पूरा रिफंड पाने के हकदार होता है, भले ही वे विभिन्न कारणों से ट्रेन छूट जाए। इसके लिए आपको ट्रेन छूटने के एक घंटे के अंदर टीडीआर फॉर्म भरना होगा। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड के लिए उपलब्ध होती है।

इसे भी पढ़ें- इन 5 माउंटेन रेलवे का सफर आपको दे सकता है अद्भुत अनुभव

प्रतीक्षालय सुविधा

ट्रेन लेट चल रही है तो आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त में वेटिंग रूम में ठहरने की व्यवस्था भी होती है। प्रतीक्षालय सुविधा का लाभ उठाने वाले सभी यात्रियों को अपना ट्रेन टिकट भी दिखाना जरूरी होता है। हर स्टेशन पर अलग-अलग प्रतीक्षालय बने हुए होते हैं।

इसे भी पढ़ेंः कुछ ऐसी दिखती है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें टिकट और सफर से जुड़ी खास बातें

ये सुविधाएं भी मिलती हैं

ट्रेन के लेट होने पर खाने के अलावा भी कई तरह की सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं। जैसे सेफ लॉकर रूम जहां आप अपना सामान लॉक करवा सकती हैं। इसके अलावा व्‍हील चेयर, फर्स्‍ट एड और मेडिकल सर्विसेज आदि सुविधाएं भी यात्रियों को फ्री में दी जाती हैं।

इन सभी सुविधाओं का आप ट्रेन लेट होने पर फायदा उठा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP