herzindagi
essentials to carry if you are going for party in abroad

विदेश में सेलिब्रेट करने जा रही हैं न्यू ईयर तो ये ट्रैवल एसेंशियल रखें अपने पास

अगर आप विदेश में किसी जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा रहे हैं तो आपको इन ट्रैवल एसेंशियल को जरूर अपने साथ रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-12-20, 18:17 IST

विदेश में न्यू ईयर पार्टी करने का मन तो सबका होता है लेकिन कुछ लोग ही बिना किसी परेशानी के विदेश में न्यू ईयर पार्टी का आनंद ले पाते हैं। अगर आप इस बार न्यू ईयर पार्टी का प्लान कर रही हैं तो आपको पैकिंग करते समय ऐसी कुछ चीजें जरूर रखना होगा जिससे आपकी यह ट्रिप मजेदार और आरामदायक हो। इस लेख में हम आपको ट्रैवल एसेंशियल चीजों की लिस्ट बताएंगे जो आपको अपने साथ जरूर रखनी चाहिए।

1)छोटा बैग आएगा बहुत काम

small bag for travelling abroad

आपको पैकिंग करते समय एक छोटे बैग जरूर रखना चाहिए। अगर आपके पास छोटा बैग होगा तो आपको विदेश में घूमते समय कई सारे बैग्स को कैरी नहीं करना पड़ेंगे और आप अगर आसपास की मार्केट से शॉपिंग करना चाहेंगी तो अलग से कुछ कैरी करने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके अलावा आप पार्टी में अपने कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स को भी इस बैग में रख पाएंगी। आप आसानी से इस बैग में अपने कई सारे सामान को रख पाएंगी। साथ ही आप खाने पीने की चीजों को भी इसमें रख सकती हैं।

2) वॉटर बॉटल

आपको अपने साथ एक ऐसी वॉटर बॉटल जरूर कैरी करनी चाहिए जिसमें आप ठंडा और गर्म दोनों पानी रख सके। अगर आप ऐसी बॉटल अपने साथ रखेंगी तो आपको अलग से बार-बार पानी की बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पडे़गी। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और अगर आप अपनी फैमिली के साथ पार्टी के लिए विदेश जा रही हैं तो आपको बच्चों के लिए एक छोटी बॉटल को भी पैक कर लेना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-ट्रैवल के लिए करें इस तरह से पैकिंग, एकदम हल्का लगेगा लगेज

3)कम्फर्टेबल फुटवियर

आपको पैकिंग करते समय कम्फर्टेबल फुटवियर भी साथ रखने चाहिए ताकि आप आराम से कहीं भी घूम पाएं। कई बार लोग सिर्फ हाई हील्स को ही कैरी करते हैं लेकिन आप यह पहन कर अगर विदेश में मार्केट को एक्सप्लोर करेंगी तो आपके पैरों में दर्द भी हो सकता है इसलिए आपको अपने साथ स्नीकर्स या कंफर्टेबल शूज ले जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : हर मां के लिए जरूर हैं ये ट्रैवल टिप्स

4)जरूरी दवाइयों को रखें साथ

आपको अपने साथ कुछ जरूरी दवाओं को भी रखना चाहिए ताकि आपको अगर किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी लगे तो आपको दूसरे देश में दवाई ढूंढ़ने में परेशानी ना हो।

इसके अलावा आपको अपने साथ मेकअप बॉक्स में सनस्क्रीन को भी रखना नहीं भूलना चाहिए ताकि अगर आप बीच पर घूमने जाएं तो यूवी किरणों की चिंता किए बिना रिलैक्स कर सकें।

तो ये थे वो ट्रैवल एसेंशियल जो आपको अपने साथ जरूर रखना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।