हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक चार धाम यात्रा पर जाने का सपना हर किसी का होता है। इस यात्रा में भक्तों को यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने का मौका मिलता है। हालांकि यह यात्रा बहुत कठिन होती है। ऊंचाई, ठंडे मौसम, और ऊबड़-खाबड़ रास्तों के कारण इस यात्रा को पूरा करना कठिन होता है।
ऐसे में लोगों के लिए बेहतर है कि वह टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाएं। इससे उन्हें यात्रा के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि उनके यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां भारतीय रेल ही करेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको देव भूमी के 2 टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बद्री-केदार कार्तिक स्वामी यात्रा
- इस पैकेज में आपको ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ और बद्रीनाथ के दर्शन का मौका मिलेगा।
- पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
- पैकेज के लिए टिकट छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा सिटी, कैंट, एच निजामुद्दीन और हरिद्वार से टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
- पैकेज 10 रात और 11 दिनों का है।
- फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 56325 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 56325 रुपये है।
- पैकेज में केदारनाथ के लिए कन्फर्म हेलीकॉप्टर टिकट का खर्च शामिल है।
- भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 3 एसी कोच में यात्रा का मौका मिलेगा।
- यात्रा में 6 रात के लिए ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग और जोशीमठ में होमस्टे, गेस्ट हाउस और बजट होटल भी मिलेगा।
चारधाम यात्रा पूर्व दिल्ली
- पैकेज 10 रात और 11 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत बस से दिल्ली से हो रही है।
- पैकेज के लिए टिकट 1 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को बुक कर सकते हैं।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 57000 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 50490 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 30910 रुपये है।
- 11 रातों - 12 दिनों के लिए होटल की सुविधा
- यात्रा के दौरान एसी बस की सुविधा मिलेगी।
- यात्रा के दौरान नाश्ता और रात का खाना मिलेगा, लंच के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
- हर दिन 1 लीटर पानी की बोतल भी मिलेगी।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों