वैष्णो देवी जाने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, दिल्ली से 10 हजार में खाना-होटल और ट्रेन की टिकट भी मिलेगी

अगर आप पैकेज ऑनलाइन बुक नहीं कर पा रहे हैं, तो किसी भी रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाकर भी पैकेज बुकिंग करवा सकते हैं। वहां जाकर आपको केवल पैकेज नाम और पैकेज कोड के बारे में बताना होगा।
image

वैष्णो देवी घूमने दर्शन करने का प्लान बना रहे लोगों के लिए बेस्ट है कि वह टूर पैकेज से घूमने जाएं। क्योंकि, इसमें न ही उन्हें ट्रेन टिकट बुक करने की झंझट होगी और न ही उन्हें होटल खोजना होगा। आपकी यात्रा की सभी तैयारियां इस पैकेज में की जा चुकी है। इसलिए आपको केवल टूर पैकेज बुक करना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पैकेज की सभी सुविधाओं के साथ-साथ खर्चों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आपको यह पैकेज पसंद आता है, तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

वैष्णो देवी टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा है?

  • इस पैकेज के लिए आप दिल्ली से कर सकते हैं।
  • यह पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।
  • पैकेज से आप 17 जुलाई से यात्रा कर पाएंगे। पैकेज शुरु हो जाने के बाद आप हर दिन यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नामMATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT है। पैकेज का नाम गूगल पर सर्च करके भी आपके इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज में वंदे भारत ट्रेन से कटरा लेकर जाया जाएगा।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
delhi to vaishno devi irctc tour package under rs 10000s

पैकेज फीस

  • पैकेज में अकेले यात्रा करने पर फीस9235 रुपये है।
  • लेकिन अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करती हैं, तो पैकेज फीस में प्रति व्यक्ति फीस7735 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस7360 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस6110 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
delhi to vaishno devi irctc tour package under rs 10000ss

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा स्थित होटल तक और वापस शेयरिंग आधार पर लाने-ले जाने के लिए गाड़ी मिलेगी।
  • कटरा में शेयरिंग आधार पर 2 रातों के लिए होटल मिलेगा।
  • भोजन शामिल - पैकेज के अनुसार नाश्ता और रात का खाना मिलेगा।
  • ट्रेन से आने-जाने की टिकट का खर्च।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP