Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली वाले 4 घंटे में पहुंचें जयपुर, रास्ते में इन जगहों को करें एक्सप्लोर

    अगर आप भी दिल्ली से जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं सिर्फ 4 घंटे में जयपुर होंगे। रास्ते में मौजूद इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-01,14:38 IST
    Next
    Article
    delhi jaipur expressway reach in just  hours

    राजस्थान का जयपुर एक ऐसा शहर है जहां भारत के किसी एक राज्य से नहीं बल्कि हर राज्य से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। पिंक सिटी के नाम से दुनिया भर में फेमस यह शहर अपनी लोककला, पारंपरिक परिधान और प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल तक के फोर्ट्स, महल और पैलेस के लिए दुनिया भर में फेमस है।

    दिल्ली वालों को जब भी समय मिलता है तो जयपुर घूमने के बारे में सोचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अब सिर्फ 4 घंटे में दिल्ली से पिंक सिटी पहुंच सकते हैं। इस सफ़र के दौरान रास्ते में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिन्हें आप अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं और रास्ते में स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।

    दिल्‍ली टू जयपुर महज 4 घंटे में

    know all baout delhi jaipur expressway

    जी हां, बहुत जल्द आप दिल्‍ली टू जयपुर बस 4 घंटे में पहुंच सकते हैं। खबर के मुताबिक दिल्‍ली टू जयपुर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 12 फ़रवरी को होगा। कहा जाता है कि दिल्ली से धौला कुआं होते हुए यह रास्ता जयपुर पहुंचेगा।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे एक्सप्रेसवे का नाम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे है। इसी एक्सप्रेसवे के मध्य में दिल्ली-जयपुर पड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे की उद्घाटन के बाद 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जयपुर पहुंच सकते हैं।

    दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे सफ़र में इन जगहों को करें एक्सप्लोर

     

    जी हां, दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे की यात्रा के बीच में ऐसी कई बेहतरीन जगहें हैं जिन्हें आप आसानी से एक्सप्लोर करते हुए जयपुर पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

    इसे भी पढ़ें: गोवा में मुफ्त में है रहना तो इन टिप्स को फॉलो जरूर कर लेना 

    मानेसर (Manesar)

    travel places around delhi jaipur expressway

    दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे की यात्रा में आप सबसे पहले मानेसर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूरी पर मौजूद मानेसर में दिल्ली वाले बहुत घूमने पहुंचते हैं। खासकर वीकेंड में यहां दिल्ली वालों की भीड़ होती है। मानेसर में आप दमदमा झील, माता शीतला देवी मंदिर, खिम्बू वाला मंदिर और  ताऊ देवी लाल पार्क जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। (जयपुर में घूमने की जगहें)

    सुल्तानपुर नेशनल पार्क (Sultanpur National Park)

    best travel places around delhi jaipur expressway

    दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूरी पर मौजूद सुल्तानपुर नेशनल पार्क/सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य भी घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत पार्क है। अगर आप सफ़र में विलुप्त पक्षियों का दीदार करना चाहते हैं या फिर पक्षियों की मधुर आवाज में खोना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए। 

    लगभग 265 एकड़ जमीन में मौजूद यह पार्क 100 प्रजातियों के भी अधिक पशु-पक्षियों का घर माना जाता है। पार्क अंदर के अंदर एक खूबसूरत झील भी मौजूद है।

    Recommended Video

    नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort)

    Neemrana Fort

    जयपुर जाने के लिए दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से जा रहे हैं तो फिर आप विश्व प्रसिद्ध नीमराना फोर्ट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। वीकेंड में यहां दिल्ली वाले काफी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। शाम के समय लाइट शो का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। 

    रास्ते में इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर 

    मानेसर, सुल्तानपुर नेशनल पार्क और नीमराना फोर्ट  फोर्ट को एक्सप्लोर करने के अलावा दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के आसपास में मौजूद कुछ अन्य जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- भिवाड़ी, रेवाड़ी, शाहपुरा, पाटन और मनोहरपुरा जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक करते वक्त अपनाएंगे ये टिप्स तो कम होगा खर्च


    एक्सप्रेसवे की यात्रा में इन जगहों पर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाएं 

    best hotel around  delhi jaipur expressway

    ऐसे नहीं है कि दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के आसपास सिर्फ घूमने की जगह ही है।  इस एक्सप्रेसवे के साइड-साइड में ऐसे कई होटल्स और रेस्तरां मौजूद है जहां आप स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

    दिल्‍ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के सफ़र में आपको ओल्ड राव ढाबा मिलेगा। यहां आप लजीज से लजीज व्यंजनों का स्वाद बहुत कम पैसे में चख सकते हैं। यह गुरुग्राम क्रॉस करते हिउ पड़ता है। यहां लेखक भी भोजन का स्वाद चख चुका है।

    ओल्ड राव ढाबा के अलावा आप मानेसर में भी लजीज व्यंजन का स्वाद चख सकते हैं। यहां भी एक से एक बेहतरीन होटल्स और रेस्तरां मौजूद हैं। इसके अलावा अगर आप शाही अंदाज में भोजन का स्वाद लेना चाहते हैं तो फिर नीमराना के आसपास मौजूद राजस्थानी होटल में भोजन का स्वाद चख सकते हैं।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit(@sutterstocks,static)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi