महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने के बाद से ही अब तक करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज जा चुके हैं। इसी के चलते ट्रेन, फ्लाइट और बसों में सीटों की भारी मांग है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं है, लेकिन इन ट्रेनों में पहले से ही वेटिंग लिस्ट लंबी हो चुकी है। चेन्नई से प्रयागराज कार से नहीं पहुंच सकते, क्योंकि इसमें आपको लगभग 30 घंटे से भी ज्यादा समय लग जाएगा, ऐसे में ट्रेन और फ्लाइट से यात्रा करना आपके लिए अच्छा है। लेकिन बजट कम होने की वजह से लोग फ्लाइट से सफर नहीं कर सकते और इस समय ट्रेन में भी सीटें नहीं मिल रही। ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने टूर पैकेज की सुविधा लाई है। टूर पैकेज में आपको ट्रेन में सीट है या नहीं इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय रेलवे आपके आने-जाने और रहने की पूरी जिम्मेदारी का ख्याल रखेगा।
चेन्नई से प्रयागराज टूर पैकेज
image credit- irctc official website
- इस पैकेज में आपको नैमिषारण्य/प्रयागराज/वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा।
- इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से 17 फरवरी को हो रही है।
- पैकेज का नाम MANDAPAM- AYODHYA- NAIMISHARANYA -PRAYAGRAJ- KASI-MANDAPAM (KUMBH MELA SPL) है। आप नाम सर्च करके भी इसके बारे में जानकारी पढ़ सकते हैं।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।
पैकेज फीस
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 46350 रुपये है।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 38850 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस 37600 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 36200 रुपये है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- इस पैकेज में आप 3AC कोच और स्लीपर कोच में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
- पैकेज में प्रयागराज में केवल 1 रात रुकने को मिलेगा, अन्य दिन आप नैमिषारण्य और वाराणसी में बिताएंगे।
- घूमने के लिए कैब की सुविधा
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण।
पैकेज में क्या सुविधाएं नहीं मिलेंगी?
- होटल में कोई पोर्टेज,मिनरल वाटर या व्यक्तिगत सुविधा लेते हैं, तो पैसे अलग से देने होंगे।
- किसी भी लोकेशन पर एंट्री फीस लगती है, तो पैसे अलग से देने होंगे।
- भोजन की सुविधा पैकेज फीस में नहीं मिलेगी।
- होटल में नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। तीर्थ यात्रा होने के कारण मेहमानों की इच्छा का सम्मान करते हुए दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल नहीं है।
- 59 वर्ष से अधिक आयु का यात्रा बीमा
- टूर गाइड की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंगकर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों