चेन्नई से कूर्ग के लिए शुरू हो गया टूर पैकेज, बजट देखकर घूमने के लिए हो जाएंगे मजबूर

यहां का मौसम सालभर सुहावना रहता है, इसलिए यहां जाने के लिए आपको किसी मौसम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इसे रोमांटिक और फैमिली ट्रिप के लिए बेहतरीन जगह माना जाता है।
chennai to coorg budget irctc tour packages
chennai to coorg budget irctc tour packages

कर्नाटक में स्थित कूर्ग, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद इसे भुला नहीं पाएंगे। इसे 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है, क्योंकि खूबसूरती के मामले में यह विदेश की बड़ी से बड़ी जगहों को टक्कर देता है। हरी-भरी घाटियों, खूबसूरत कॉफी बागानों और शांत वातावरण के लिए लोग यहां घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय के लिए कहीं दूर वादियों में समय बिताने का प्लान बना रहे हैं, तो टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना लें। कूर्ग में ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग और वाइल्डलाइफ सफारी जैसे कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

चेन्नई से कूर्ग टूर पैकेज

chennai to coorg budget irctc tour packages1

  • इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से हो रही है, इसलिए यहां से ही यात्रा की शुरुआत कर पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत 27 मार्च को हो जाएगी। इसके बाद आप हर गुरुवार पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम चेन्नई कूर्ग पैकेज है। आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस

chennai to coorg budget irctc tour packages2

  • पैकेज फीस -अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 22830 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12100 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9050 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 4750 रुपये है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

chennai to coorg budget irctc tour packages4

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP