Chambal Expressway के बनने के बाद इन 3 राज्यों का सफर हो जाएगा आसान, जानें 402 किमी के इस सड़क का क्या है रोड मैप

सड़क यात्रा करना पसंद करने वाले लोगों को एक्सप्रेसवे के बनने का इंतजार रहता है। क्योंकि, वह हमेशा एक शहर से दूसरे शहर में सफर करने के लिए सड़क माध्यम का ही चुनाव करते हैं।
chambal expressway will connect 3 major city know routes and all details

एक्सप्रेसवे बनाने के एक सबसे बड़ा कारण लंबी दूरी की यात्रा का आसान बनाना है। इससे रेलवे पर दबाव कम पड़ता है और लोग सड़क यात्रा की तरफ ध्यान देते हैं। इसके साथ ही एक शहर से दूसरे शहर में उद्योग के अवसरों को भी बढ़ावा मिलता है। जैसे ट्रकों और कंटेनरों के लिए एक्सप्रेसवे एकदम सही होते हैं, जिससे माल ढुलाई का काम भी आसान हो जाता है। एक्सप्रेसवे के माध्यम से भारी वाहनों को भी एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा करने में परेशानी नहीं होती। इसके साथ ही नए एक्सप्रेस वे बनने से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। क्योंकि इस लंबे चौड़े सड़क के किनारे बने ढाबे और स्टॉल्स को भी कमाई का जरिया मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चंबल एक्सप्रेस वे के रूट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

किन शहरों से होकर गुजरेगा चंबल एक्सप्रेसवे (Which Cities will Chambal Expressway Connect)

chambal expressway

सरकार बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी को तेज करने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। इसी के तहत देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने पर जोर दिया जा रहा है। इनमें से एक चंबल एक्सप्रेस वे राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला है। अब लोगों को सड़कों के माध्यम से कम समय में इन शहरों के बीच सफर करना आसान होगा। साल 2021 में इस सड़क के बनाने की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। लेकिन जमीन अधिग्रहण को लेकर मामला अटका हुआ है।

  • चंबल एक्सप्रेस वे के लिए राजस्थान में 72 किमी की सड़क, मध्य प्रदेश में 314 किमी और इटावा में 23 किमी की सड़क बनाने की बात हुई है।
  • इसकी शुरुआत राजस्थान के कोटा के सिमलिया से होगी, जो मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर प्रदेश के इटावा के ननावा पर खत्म होगी।एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।

चंबल एक्सप्रेस वे के बनने से क्या होगा फायदा? (What is Benefit of Chambal Expressway?)

chambal expressway will connect 3 major city know routes and all detail

  • यह एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी अच्छा होगा। क्योंकि, इससे रोड ट्रिप पर जाने वाले लोगों को फायदा होगा। रोड ट्रिप का प्लान बना रहे लोग, अच्छी और चौड़ी सड़कों से यात्रा करना पसंद करते हैं, जिसमें उन्हें ट्रैफिक से राहत मिलती है। एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 404 किलोमीटर है।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि इस एक्सप्रेस वे से सफर करने वाले लोग रणथंभौर टाइगर रिजर्व, कूनो नेशनल पार्क और चंबल सेंचुरी जैसी जगहों पर भी रुकते हुए जा सकते हैं। इस एक्सप्रेस वे के रास्ते में यह सभी जगहें पड़ेंगी।
  • राजस्थान के कोटा से आपको यूपी के इटावा पहुंचने में भी आसानी होगी। इससे जो सफर आप लगभग 12 घंटे में पूरा करते हैं। उसे पूरा करने में आपको 5 से 6 घंटे का ही समय लगेगा। कोटा में इसनए एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की भी तैयारी चल रही है।
  • यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जा सकता है।
  • हालांकि, अभी इस एक्सप्रेसवे का काम शुरू नहीं हो पाया है, क्योंकि मध्यप्रदेश में केवल एलाइनमेंट का काम पूरा हुआ है। भूमि अधिग्रहण का काम अभी भी लटका हुआ है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • Chambal Expressway का काम कब शुरू होगा?

    चंबल एक्सप्रेस वे का कार्य भूमि अधिग्रहण की वजह से रुका हुआ है। जब भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जाएगा, तो इसे बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।