
एक्सप्रेसवे बनाने के एक सबसे बड़ा कारण लंबी दूरी की यात्रा का आसान बनाना है। इससे रेलवे पर दबाव कम पड़ता है और लोग सड़क यात्रा की तरफ ध्यान देते हैं। इसके साथ ही एक शहर से दूसरे शहर में उद्योग के अवसरों को भी बढ़ावा मिलता है। जैसे ट्रकों और कंटेनरों के लिए एक्सप्रेसवे एकदम सही होते हैं, जिससे माल ढुलाई का काम भी आसान हो जाता है। एक्सप्रेसवे के माध्यम से भारी वाहनों को भी एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा करने में परेशानी नहीं होती। इसके साथ ही नए एक्सप्रेस वे बनने से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। क्योंकि इस लंबे चौड़े सड़क के किनारे बने ढाबे और स्टॉल्स को भी कमाई का जरिया मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चंबल एक्सप्रेस वे के रूट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

सरकार बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी को तेज करने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। इसी के तहत देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने पर जोर दिया जा रहा है। इनमें से एक चंबल एक्सप्रेस वे राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला है। अब लोगों को सड़कों के माध्यम से कम समय में इन शहरों के बीच सफर करना आसान होगा। साल 2021 में इस सड़क के बनाने की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। लेकिन जमीन अधिग्रहण को लेकर मामला अटका हुआ है।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर से शुरू हो रहे इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में जान लें यहां, यात्रा में नहीं होगी परेशानी
यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।