herzindagi
image

मोटल और होटल में क्या है अंतर, जानें सुविधाओं से लेकर बजट तक सभी जरूरी जानकारी

आप भी कभी काम के सिलसिले में तो कभी घूमने-फिरने या फिर पारिवारिक वजहों से एक शहर से दूसरे शहर का सफर करने जाते होंगे। ऐसे में होटल का नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन मोटल के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते।
Editorial
Updated:- 2025-09-15, 17:44 IST

जब आप अपने शहर से कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं, तो रात गुजारने के लिए आपके पास होटल का ऑप्शन होता है। कई लोग हॉस्टल या होम स्टे में भी रात गुजारते हैं। हर छोटे-बड़े शहर में आपको होटल की सुविधा देखने को मिल जाएगी। होटल की तरह ही मोटल भी होता है, लेकिन लोगों इस बात से कंफ्यूज रहते हैं कि इनका नाम अलग-अलग क्यों है। आखिर होटल और मोटल में फर्क क्या है? आज के समय में भी जब ट्रैवल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, होटल और मोटल दोनों की अपनी-अपनी अहमियत बनी हुई है, तो हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मोटल और होटल में क्या अंतर है?

  • मोटल और होटल दोनों बहुत अलग हैं। होटल में जिस तरह की सुविधाएं आपको मिलती हैं, वैसी आपको मोटल में नहीं मिलेगी।
  • मोटल उन लोगों के लिए होते हैं, जो रास्ते में कहीं कुछ समय के लिए स्टे करते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली से मुंबई जा रही हैं और रास्ता बहुत लंबा है, तो आप मोटल लेकर यहां रात गुजार सकती हैं।
  • मोटल आपको हाइवे पर ही मिल जाते हैं, यह आपके लंबे सफर को थोड़ा आरामदायक बनाने के लिए होते हैं।
  • मोटल में सुविधाएं आपको सारी नहीं मिलती। इसमें लिफ्ट या खाने की सुविधा मिलना मुश्किल होता है।
  • मोटल में लोग ज्यादा समय नहीं बिताते, यह एक तरह से लोगों के लिए टेंपरेरी जगह होती है, जबकि होटल में लोग 3 से 4 दिन तक भी स्टे कर लेते हैं।
  • होटल और मोटल दोनों में पार्किंग की सुविधा मिल जाती है।

difference between motel or hotel and what facilities are provided in i

इसे भी पढ़ें- होटल, मोटल, लॉज और B&B: जानें इन विकल्पों के बीच का अंतर कितना है

  • मोटल में आपको होटल की तरह स्वीमिंग पुल या रेस्टोरेंट जैसी सुविधा नहीं मिलेगी। इसे लोगों के लिए बस 1 रात स्टे के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है।
  • मोटल का प्राइस आपको होटल के मुकाबले थोड़ा सस्ता मिलेगा, क्योंकि होटल काफी लग्जरी होते हैं जबकि मोटल ऐसे नहीं होते।
  • मोटल में अक्सर ड्राइवर, रोड ट्रैवलर्स या बैकपैकर्स स्टे करते हैं, जबकि होटल में ऐसा नहीं है। होटल में हर तरह के लोग स्टे करते हैं।
  • होटल में कई कमरे होते हैं, यह ऊंची बिल्डिंग की तरह होता है। मोटल ऐसा नहीं होता, इसमें आपको कुछ कमरे ही देखने को मिलेंगी। इसके फ्लोर भी ज्यादा नहीं होते हैं।
  • मोटल और होटल में अगर आपको अच्छी सुविधाओं के लिए जगह चाहिए, तो आपके लिए होटल बेस्ट होगा।
  • मोटल और होटल से जुड़ी जानकारी आपकी यात्रा को आसान बना देगी।

यह विडियो भी देखें

motel

इसे जरूर पढ़ें- होटल के कमरे में हमेशा क्यों बिछी होती है सफेद बेडशीट, जानें वहां के बेड्स से जुड़े सीक्रेट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।