किसी भी ग्रह की स्थिति आपके जीवन में अलग तरह के प्रभाव डाल सकती है। नवग्रहों में से कोई भी ग्रह जब स्थान परिवर्तन करता है तो इसका सीधा असर आपके जीवन में भी हो सकता है। ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी ऐसे ही 9 अगस्त 2025 यानी कि रक्षाबंधन के दिन शनि और मंगल अपना स्थान परिवर्तन करने जा रहे हैं इनकी स्थिति एक दूसरे के सामने आने वाली है। ग्रहों की यह ज्योतिषीय बहुत संवेदनशील मानी जाती है और इसका सभी राशियों पर कोई न कोई प्रभाव जरूर पड़ता है। ऐसा कहा जाता है कि ग्रहों की चाल जहां कुछ राशियों के जीवन सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, उसी तरह से कुछ राशियों के जीवन में इसका दुष्प्रभाव भी होता है। ऐसे ही मंगल और शनि ग्रह का आमने-सामने आना जहां कुछ राशियों को धनवान बना सकता है, वहीं इसकी वजह से कुछ राशियों के जीवन में बड़ी समस्याएं भी आ सकती हैं। आइए यहां जानें उन राशियों के बारे में जिनके लिए शनि और मंगल की युति समस्याओं का कारण बन सकती है।
मंगल और शनि की युति का प्रभाव
जहां शनि कर्म, धैर्य और न्याय का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं मंगल ऊर्जा और क्रोध को दिखाते हैं। जब ये दोनों आमने-सामने होते हैं अलग-अलग प्रभाव लाते हैं। इससे तनाव, विवाद या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इस साल रक्षाबंधन के दिन होने वाली शनि और मंगल की युति का प्रभाव कुछ राशियों जैसे मेष, मिथुन, कर्क, तुला और मकर राशि पर नकारात्मक रूप में पड़ सकता है। इन राशियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है, जिससे पारिवारिक सुख-शांति और स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक असर न पड़े।
मेष राशि पर मंगल और शनि की युति का प्रभाव
मेष राशि पर इस समय मंगल की सीधी दृष्टि पड़ रही है और यह उनकी अपनी ही राशि है। वहीं शनि इस दौरान सप्तम भाव में नजर डाल रहे हैं, जिससे आपके जीवन में तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं। इस दौरान आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, जिससे आगे कोई समस्याएं न आएं। मंगल और शनि की युति से आपके रिश्तों में तनाव की स्थिति आने के योग हैं। आपको सलाह दी जाती है कि संयम बनाए रखें जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानियां न हों।
इसे जरूर पढ़ें: August 2025 Surya Gochar : बदलती सूर्य की चाल से इन 3 राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां, आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के बन सकते हैं योग
मिथुन राशि पर मंगल और शनि की युति का प्रभाव
मिथुन राशि के लिए यह योग भावनात्मक उतार-चढ़ाव का संकेत दे रहा है। इस दौरान आपके जीवन में काम का दबाव और पारिवारिक जिम्मेदारियां समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इस दौरान आपको अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है जिससे भविष्य में कोई बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। पारिवारिक मतभेद भी संभव हैं, जिनसे बाहर आने के लिए आपको संयम बनाए रखने की आवश्यकता है।
इसे जरूर पढ़ें: बुध के मिथुन राशि में उदय होने से इन 3 राशियों के व्यापारियों को हो सकता है मुनाफा, क्या आप भी हैं उनमें से एक
कर्क राशि पर मंगल और शनि की युति का प्रभाव
कर्क राशि के लिए यह समय धन से संबंधित जोखिम और स्वास्थ्य को लेकर चिंता लेकर आ सकता है। इस दौरान बिजनेस से जुड़े लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप लंबे समय से किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। किसी भी बड़े निवेश से बचने की जरूरत है, क्योंकि पैसा व्यर्थ के काम में भी व्यय हो सकता है। इस दौरान आपको कर्ज लेने से बचना होगा।
यदि आपकी राशि भी इनमें से है तो आपको शनि और मंगल की युति की वजह से जीवन में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलना चाहिए और हनुमान चालीसा का पथ नियमित रूप से करना चाहिए।
अगर आप रक्षाबंधन के दिन यहां बताए उपायों को आजमाएं हैं तो आपके घर पर कभी भी समस्याएं नहीं आ सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों