herzindagi
beawar bharatpur greenfield expressway gets approval know routes and connectivity

Beawar-Bharatpur Expressway: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी, ब्यावर से भरतपुर के बीच बनने जा रहा है 342 KM लंबा एक्सप्रेसवे

किसी भी शहर में नया नया एक्सप्रेसवे बनता है, तो यह केवल एक सड़क नहीं होती, बल्कि यह राज्य के विकास और लोगों की सुविधा के लिए भी अच्छा होता है।
Editorial
Updated:- 2025-03-20, 16:14 IST

अगर लंबे रूट पर सफर करना है, तो आप खराब सड़कों पर सफर करना पसंद नहीं करेंगे। क्योंकि, इससे आपकी कार को भी नुकसान होता है और समय भी ज्यादा लगता है। टूटी फूटी और पतली सड़कों पर लंबा सफर नहीं किया जा सकता। क्योंकि, इसपर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा होता है। यही कारण है कि एक्सप्रेसवे बनने की खबर लोगों को खुश कर देती है। इस समय लोग राजस्थान की में बनने जा रहे एक्सप्रेसवे को लेकर खुश है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

ब्‍यावर से भरतपुर तक नया ग्रीनफिल्ड एक्‍सप्रेसवे

beawar bharatpur greenfield expressway gets approval know routes and connectivity1

  • इस एक्सप्रेसवे की बात साल 2024 में बजट के दौरान हुई थी, बजट में इसके बनाने की घोषणा भी हुई थी। ऐसे में अब डीपीआर को स्वीकृति मिलने के बाद इस एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है।
  • अभी इस एक्सप्रेसवे को लेकर सर्वे के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लगभग 18 महीने का समय दिया है। दरअसल, सर्वे पूरा करने में समय लगता है।
  • इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 342 किलोमीटर तय की गई है। इसे बनाने का उद्देश्य दोनों शहरों के बीच यातायात को आसान बनाना है।
  • अभी इस एक्सप्रेसवे को लेकर मंजूरी मिली है, ऐसे में धीरे-धीरे इसपर काम शुरू होगा। इसके लिए 3175 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाता है।
  • अभी इस एक्सप्रेसवे के लिए कुल बजट भी तय नहीं किया गया है। क्योंकि अभी सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ है। सर्वे होने के बाद बजट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Upper Ganga Canal Expressway: नोएडा से मेरठ के रास्ते जल्द ही तेज होगी यात्रा, जानें किन राज्यों के लोगों को होगा फायदा

ब्‍यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे का रूट क्या होगा?

beawar bharatpur greenfield expressway gets approval know routes and connectivity66

  • इसका काम एनएच-58 से शुरू किया जाएगा, इसके बाद भरतपुर के एनएच-21 तक इसे बनाया जाएगा।
  • यह नया एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे गुलाबपुरा, केकड़ी, टोडारायसिंह, उनियारा और टोंक से होते हुए भरतपुर जाएगा।
  • इस एक्सप्रेसवे को उस रास्ते पर बनाया जा रहा है, जहां जमीन खाली है और आबादी कम है। जिसकी वजह से सड़क पर घुमाव ज्यादा नहीं मिलेंगे ऐसे में गाड़ियों की स्पीड अच्छी बनी रहेगी।
  • एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-दिल्ली से अमृतसर तक के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जानें किन शहरों और गांव से होकर गुजरेगी सड़क

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।