हाईवे और एक्सप्रेसवे में से कहां वैलिड होगा नया FASTag Annual Pass? अगर सफर करने वाली हैं तो जन लें पूरा अपडेट

एक्सप्रेस पर उतरने के लिए अलग-अलग एंट्रेंस और एग्जिट रैम्प भी बनाए जाते हैं। ऐसे में यहां अलग टोल भी लगाय होता है, जहां से एग्जिट करते हुए आपको पैसे देने पड़ते हैं।
where will new fastag annual pass be valid between highways and expressways know full details

15 अगस्त से नया एनुअल टोल पास शुरू होने के बाद अब तक लाखों लोगों ने पास अप्लाई कर दिया है। लोगों ने इस पास से सफर करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन लोगों के मन में अभी भी सवाल है कि क्या हाईवे और एक्सप्रेसवे दोनों जगहों पर यह पास लागू होगा? क्योंकि हाईवे और एक्सप्रेस वे अलग-अलग होते हैं। एक्सप्रेस-वे की ऊंचाई ज्यादा होती है और इसमें आपको 6 से 8 लेन देखने को मिल जाते हैं। एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों को चलाने की रफ्तार भी ज्यादा तय होती है, लेकिन हाईवे में ऐसा नहीं है। हाईवे 2 से 4 लेन के होते हैं। इसपर गाड़ियां एक्सप्रेसवे के मुकाबले स्लो चलती हैं और सड़कें भी ज्यादा चौड़ी नहीं होती। अगर आप यह जानना चाहती है कि क्या यह पास दोनों सड़कों पर आने वाले टोल पर लागू होगा की नहीं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

हाईवे और एक्सप्रेस वे दोनों जगह वैलिड होगा FASTag Annual Pass?

  • एनुअल पास से सफर करने वाले लोगों को सबसे पहले इस पास का पूरा गणित समझना जरूरी है। ध्यान रखें कि इस पास से आपको केवल 200 टोल से ही गुजरने का मौका मिलेगा। 3000 के पास में केवल 200 ट्रिप ही मिलती है।
  • हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर करने वाली हैं, तो आपको समझना होगा कि यह पास हर टोल पर लागू नहीं होगा। स्टेट हाईवे पर आने वाले टोल पर आप इस एनुअल टोल पास का फायदा नहीं उठा पाएंगी। इसलिए आपको 3000 हजार का पास लेने के बाद भी फास्टैग में अलग से पैसे रखने होंगे।
  • यह पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर काम नहीं करेगा। अगर आप इन सड़कों से सफर करने वाली है, तो अलग से फास्टैग रिचार्ज रखें।
where will new fastag annual pass be valid between highways and expressways know full details 2

उत्तर प्रदेश में के इन एक्सप्रेस वे पर नहीं चलेगा FASTag Annual Pass?

यह सभी एक्सप्रेसवे राज्य द्वारा संचालित होते हैं, इसलिए इसके लिए आपको अलग से टोल फीस भरकर यात्रा करनी होगी। अगर आप पहली बार सफर करने वाली हैं, तो आपकोटोल टेक्स के नए नियमपता होने चाहिए।

  • ग्रेटर नोएडा-आगरा- यमुना एक्सप्रेस वे
  • लखनऊ-गाजीपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
  • इटावा-चित्रकूट- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे
  • आगरा-लखनऊ- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
where will new fastag annual pass be valid between highways and expressways know full detailssdd

इन एक्सप्रेस वे के अलावा लोगों के मन में हाल ही में शुरू किए गए द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर भी सवाल चल रहे हैं। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे, राज्य द्वारा संचालित होने वाला एक्सप्रेसवे नहीं है। यह क नेशनल हाईवे है जो केंद्र सरकार के अधीन आता है। इसलिए, इस एक्सप्रेसवे से गुजरते हुए आपको अलग से टोल भरकर यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी। इस एक्सप्रेस वे पर फास्टैग एनुअल पास अप्लाई होगा। यह सभी नेशनल हाईवे पर मान्य होगा।इसलिएफास्टैग के नए नियम की जानकारीपूरी रखें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP