Rajasthan Travel: क्या गर्मियों में राजस्थान ट्रिप का प्लान बनाना चाहिए? जानिए कुछ ठंडी जगहों के बारे में

Best time to visit rajasthan: राजस्थान देश का एक लोकप्रिय राज्य है। जयपुर से लेकर जैसलमेर तक में शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

 

can i visit rajasthan in summer and some coolest places of rajasthan

Worst time to visit in Rajasthan: राजस्थान हिंदुस्तान के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इस राज्य को पूर्व में राजाओं की भूमि के रूप में भी जाना जाता रहा है।

राजस्थान की लोकप्रियता इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। यहां स्थित ऐतिहासिक इमारत, फोर्ट पैलेस, मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।

राजस्थान देश का एक खूबसूरत राज्य तो है ही, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या गर्मियों में राजस्थान ट्रिप का प्लान बनाना चाहिए, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? क्या राजस्थान में ठंडी जगहें मौजूद हैं, जहां गर्मियों में घूमा जा सकता है? इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ अन्य सवालों का जवाब विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं।

क्या गर्मियों में राजस्थान घूमने जाना चाहिए? (Best time to visit rajasthan)

Best time to visit rajasthan

अगर आप गर्मियों में राजस्थान घूमने जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए, सवाल का जवाब खोज रहे हैं, तो आपको बता दें कि कई लोगों का मानना है कि गर्मियों में राजस्थान घूमने से बचना चाहिए, क्योंकि राजस्थान एक रेगिस्तान इलाका है।

जी हां, राजस्थान देश का एक ऐसा राज्य है, जहां गर्मियों में तापमान 40 °C से भी अधिक रहता है। राजस्थान के कई शहरों में तो तापमान 45 °C से भी अधिक रहता है। इस राज्य में मौजूद रेगिस्तान इस कदर गर्मी पैदा करते हैं कि इंसान गर्मी के चलते बीमार पड़ा जाता है। हालांकि, फिर भी कई लोग गर्मियों के मौसम में भी राजस्थान घूमने के लिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:मई-जून में हिमाचल प्रदेश की इन हसीन और रोमांटिक जगहों को हनीमून डेस्टिनेशन बनाएं, यादगार होगा ट्रिप

राजस्थान घूमने का बेस्ट समय (Best month to visit rajasthan)

Best month to visit rajasthan

अब सवाल यह उठता है कि गर्मियों में राजस्थान घूमने नहीं जा सकते हैं, तो फिर घूमने का बेस्ट समय क्या हो सकता है? ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान घूमने का बेस्ट समय अक्टूबर से मार्च के महीने में पड़ने वाली सर्दियों का मौसम बेस्ट समय माना जाता है। सर्दियों में यहां का तापमान करीब 20 °C से 30 °C होता है।

राजस्थान घूमने का बेस्ट समय बरसात का मौसम भी बेस्ट समय माना जाता है। बरसात में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। इसलिए कई लोग इस राज्य में स्थित झीलों के किनारे घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। बारिश में रेगिस्तान को एक्सप्लोर करना भी मजेदार होता है।(राजस्थान में घूमने की बेस्ट जगहें)

गर्मियों में राजस्थान घूमने की बेस्ट जगहें (Coolest places in rajasthan)

अगर आप यह सोच रहे हैं कि गर्मियों के मौसम में राजस्थान में घूमने के लिए एक से भी ठंडी जगह नहीं है, तो फिर आप गलत हो सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां राजस्थान की गर्मी में ठंडी हवाओं का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

बांसवाड़ा (What is Banswara famous for)

शायद आपने बांसवाड़ा का नाम सुना होगा, अगर नहीं सुना है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माही नदी के किनारे स्थित बांसवाड़ा को राजस्थान में चेरापूंजी के नाम से जाना जाता है।

बांसवाड़ा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हरियाली के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। गर्मी के मौसम में भी यहां का तापमान 20 °C से 30 °C होता है और यहां ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Chitkul Travel: दिल्ली से 3 दिन चितकुल घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

गोरम घाट (Goram ghat rajasthan)

Goram ghat rajasthan

गोरम घाट उदयपुर से करीब 130 किमी की दूरी पर मौजूद एक अद्भुत और शानदार जगह है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोरम घाट को राजस्थान का कश्मीर भी बोला जाता है।

गोरम घाट राजस्थान की एक ऐसी जगह है, जहां हर मौसम में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसकी खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे राजस्थान का दार्जिलिंग भी बोला जाता है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

Coolest places in rajasthan

राजस्थान में ऐसी अन्य कई जगहें मौजूद हैं, जहां गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे- राजस्थान के अजमेर के पास में स्थित घूघरा घाटी, जयपुर के पास में स्थित कनक घाटी भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान में मौजूद एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू को भी गर्मियों में एक्सप्लोर किया जा सकता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@freepik,rajasthan_tourism

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP