herzindagi
know  day trip to chitkul from delhi

Chitkul Travel: दिल्ली से 3 दिन चितकुल घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

Delhi To Chitkul: अगर आप भी दिल्ली की भाग-दौड़ भरी जिंदगी से दूर हसीन पहाड़ों के बीच यादगार समय बिताना चाहते हैं, तो फिर दिल्ली से 3 दिन चितकुल घूमने का बेहतरीन प्लान बना सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-04-30, 18:30 IST

Delhi to chitkul itinerary: घूमना-फिरना लगभग हर कोई पसंद करता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं।

घूमना-फिरना सेहत के लिए सही भी माना जाता है, क्योंकि नई-नई जगहों पर घूमने से माइंड भी फ्रेश रहता है और घूमने के बाद काम पर लौटते हैं, तो काम भी करने का मन करता है।

अगर आप भी आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं के बीच में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से 3 दिन चितकुल घूमने का बेहतरीन प्लान बना रहे हैं। चितकुल में आप इन शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिल्ली से चितकुल कैसे पहुंचें? (How to reach delhi to chitkul)

How to reach delhi to chitkul

दिल्ली से चितकुल पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन या फिर सड़क मार्ग के द्वारा भी चितकुल पहुंच सकते हैं। 

हवाई मार्ग- अगर आप हवाई मार्ग से चितकुल जाना चाहते हैं, तो सबसे पास में शिमला हवाई अड्डा है। शिमला हवाई अड्डे से चितकुल करीब 238 किमी की दूरी पर है। शिमला हवाई अड्डे से बस, टैक्सी या कैब लेकर चितकुल जा सकते हैं। (शिमला में घूमने की बेस्ट जगहें)

ट्रेन द्वारा- अगर आप ट्रेन द्वारा चितकुल जाना चाहते हैं, तो फिर आपको कालका रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। कालका रेलवे स्टेशन से टैक्सी, कैब या बस लेकर चितकुल जा सकते हैं।

सड़क द्वारा- दिल्ली से चितकुल आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए कश्मीरी गेट बस स्टैंड से चितकुल के लिए डायरेक्ट बस लेकर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा बस से शिमला और फिर शिमला से बस लेकर भी चितकुल जा सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से चितकुल के लिए बस सुबह से लेकर आधी रात भी मिल जाती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: मई की तपती गर्मी में देश की इन ठंडी और हसीन जगहों पर घूमने का प्लान आप भी बनाएं

चितकुल में ठहरने की बेस्ट जगहें (Best places to stay in chitkul)

Best places to stay in chitkul

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की हसीन वादियों में चितकुल एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। एक छोटी जगह होने के कारण यहां आपको बड़े-बड़े होटल यह रिसॉर्ट नहीं मिलेंगे।

चितकुल में आप ज़ोस्टल, होमस्टे और गेस्ट हाउस में बहुत कम पैसे में आसानी से ठहर सकते हैं। इसके लिए आप रानी गेस्ट हाउस, ज़ोस्टल चितकुल,सन्नी स्नो व्यू पॉइंट, रोहित होमस्टे और मन्नत होमस्टे जैसी जगहों पर बहुत कम पैसे में स्टे कर सकते हैं। इसके लिए आप टेंट हाउस में भी स्टे कर सकते हैं।

चितकुल में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (Where to eat in chitkul)

Where to eat in chitkul

चितकुल जिस तरह अपनी खूबसूरती और हसीन दृश्यों के लिए जाना जाता है, उस तरह खाने-पीने की वजह से फेमस नहीं है। हालांकि, इस छोटी ही जगह में ऐसे कई होटल और ढाबे मौजूद हैं, जहां आप पेट भरकर खाना खा सकते हैं।

चितकुल में स्थित ढाबे में आप स्थानीय भोजन का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आप बाबा फूड कॉर्नर, चितकुल मेमोरीज कैफे, श्याम फूड कॉर्नर, हिमालयन फूड कॉर्नर और भारत का अंतिम ढाबा जैसी जगहों पर स्थानीय भोजन का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।

चितकुल में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places to visit in chitkul)

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद चितकुल सिर्फ हिमाचल प्रदेश का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। चितकुल की हसीन वादियों में ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां एक बार घूमने के बाद बार-बार घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-

सांगला मेदो (Sangla Meadow)- चितकुल में किसी बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले सांगला मेदो का नाम जरूर शामिल रहता है। यह एक छोटी ही जगह है, लेकिन हर समय बर्फ से ढकी रहती है। यह एक शांतिप्रिय जगह भी है।

Best places to visit in chitkul

इसे भी पढ़ें: मई में दोस्तों के संग भारत की इन हसीन और शानदार जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन

बाटसेरी गांव (Batseri Village)- चितकुल से कुछ ही दूरी पर मौजूद बाटसेरी गांव पूरे किन्नौर की एक खूबसूरती जगह है। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह गांव एक से एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। यह गांव खूबसूरती के साथ-साथ स्तनिर्मित शॉल और किन्नौरी टोपी के लिए भी जाना जाता है।

 

बसपा नदी (Baspa River)- चितकुल में बहने वाली बसपा नदी सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। नदी के किनारे-किनारे पर्यटक बैठकर चाय का लुत्फ उठाते हैं। चितकुल में कई जगह नदी के किनारे ही होमस्टे या गेस्ट हाउस बुक करके मनमोहक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। नदी में आप रिवर राफ्टिंग का शौक पूरा कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।