भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं। एक तरफ जहां लोग नौकरी के लिए रोज ट्रेन से सफर करते हैं, तो वहीं लोग घूमने और अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। ट्रेन से यात्रा करना आरामदायक होने के साथ-साथ बजट में भी है। लेकिन आज के समय में ट्रेन टिकट मिलना आसान नहीं है। अगर आप अचानक से टिकट बुक कर रहे हैं, तो टिकट मिलना मुश्किल है, क्योंकि लगभग सभी ट्रेनों में सीटें वेटिंग में चली जाती है। यही कारण है कि लोग यात्रा करने से कई दिनों पहले ही टिकट बुक करवा लेते हैं। लेकिन सवाल यह है कि अगर भारतीय रेलवे की ऐप पर टिकट नहीं मिल रही है, तो क्या स्वरेल ऐप पर टिकट मिल जाएगी, क्योंकि स्वरेल ऐप भी सरकारी ऐप ही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस सवाल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
क्या SwaRali ऐप में कन्फर्म टिकट मिल जाएगी?
- अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो बता दें कि इस तरह टिकट मिलना मुश्किल है। क्योंकि स्वरेल ऐप भी भारतीय रेलवे की ही ऐप है और जो सुविधाएं आपको IRCTC की ऐप में देखने को मिलेगी, वही सुविधा इसमें भी शामिल है। भले ही ऐप इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए IRCTC के आईडी पासवर्ड का प्रयोग कर लेते हैं, लेकिन टिकट की अवेलेबिलिटी और सीट कंफर्मेशन की सुविधा दोनों ऐप में सेम ही है।
- कई बार आप नोटिस करते होंगे कि निजी ऐप में आपको कन्फर्म टिकट मिल जाता है, लेकिन भारतयी रेलवे पर उसी ट्रेन में टिकट वेटिंग पर रहता है। लेकिन स्वरेल के साथ ऐसा नहीं है। जो स्थिति और IRCTC ऐप पर देखेंगे वही स्थिति आपको इसमें भी मिलेगी।ट्रेन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी।
स्वरेल ऐप पर मिलने वाली सुविधाएं
एस ऐप की सुविधाओं में खास फर्क नहीं है। इसमें आप ट्रेन में खाना बुक करने से लेकर, प्लेटफॉर्म टिकट, जनरल टिकट, वेटिंग टिकट की स्थिति और ट्रेन लाइव लोकेशन जैसी सभी चीजें देख पाते हैं। इस ऐप की खासियत यह होगी कि इसे एक्सेस करने का प्रोसेस तेज होगा। IRCTC की ऐप की तरह टिकट बुकिंग के लिए इसमें आपको परेशानी नहीं होगी।IRCTC की वेबसाइट से बुकिंगकी तरह ही आप इससे भी टिकट बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या 3 में से एक ट्रेन टिकट कैंसिल कर सकते हैं, जानें प्रोसेस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों