Travel Gift Ideas: इन ट्रैवलिंग गैजेट्स को आपके घुमक्कड़ दोस्त करेंगे खूब पसंद, आप भी कर सकते हैं गिफ्ट

अगर आप भी अपने घुमक्कड़ दोस्त को कोई शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो फिर इन ट्रैवलिंग गैजेट्स को गिफ्ट कर सकते हैं। आपका दोस्त खुशी से झूम उठेगा।

 

know best travel gift ideas for every traveller

Gifts for travel lovers: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है वो दूर किसी पहाड़ या रेगिस्तान में तीन-चार दिन घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।

जब भी हम और आप दूरी किसी पहाड़ या रेगिस्तान में तीन से चार दिनों के लिए घूमने के लिए निकलते हैं, तो कुछ न कुछ जरूरी सामान बैग में जरूर पैक करते हैं, ताकि सफर सुरक्षित और शानदार हो। ऐसे में आपके दोस्त को ट्रैवल करना काफी पसंद है, और आप अपने दोस्त को कुछ बेहतरीन गिफ्ट देना चाहते हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रैवलिंग गैजेट्स के बारे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने घुमक्कड़ दोस्त को जन्मदिन या किसी विशेष मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं।

ट्रेकिंग बैकपैक (Trekking Backpack)

Trekking Backpack fot travel

ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें ट्रेकिंग करना काफी पसंद होता है। ऐसे अगर आपका दोस्त भी ट्रेकिंग करने लिए हर हसीने पहाड़ों में निकल जाता है, तो अपने दोस्त को ट्रेकिंग बैकपैक गिफ्ट कर सकते हैं।

आजकल मार्केट में काफी अच्छे और सस्ते दामों पर ट्रेकिंग बैकपैक खरीद सकते हैं। आप ब्रांडेड ट्रेकिंग बैकपैक भी दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने दोस्त को 50 या 60 लीटर वाला ट्रेकिंग बैकपैक गिफ्ट कर सकते हैं।

ट्रेवलिंग टेंट (Traveling tent)

Traveling tent for travel

अपने दोस्त को ट्रेवलिंग टेंट गिफ्ट करना एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। अगर आपका दोस्त पहाड़ या रेगिस्तान के बीचो-बीच आराम करना कहता है यह फिर रात बिताना चाहता है, तो ट्रेवलिंग टेंट एक बेस्ट चीज है।

आजकल मार्केट में कई किस्म के ट्रेवलिंग टेंट आसानी से मिल जाते हैं। आप मार्केट से सिंगल या डबल ट्रेवलिंग टेंट खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं। अपने दोस्त को आप कम वेट वाला टेंट गिफ्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:कैंपिंग ट्रिप को खुशनुमा और आरामदायक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ट्रेकिंग बूट्स (Trekking boots)

Trekking boots for travel

अगरआपका दोस्त या परिवार का कोई सदस्य ट्रेकिंग करना कुछ अधिक पसंद करता है, तो आप उसे ट्रेकिंग बूट्स गिफ्ट कर सकते हैं। पहाड़ों में सुरक्षित ट्रेकिंग करने के लिए ट्रेकिंग बूट्स बेहद जरूरी होता है।

आजकल मार्केट में कई किस्म के ट्रेवलिंग बूट्स आसानी से मिल जाते हैं। ट्रेकिंग के लिए स्पाइक्स वाले बूट्स बेस्ट माने जाते हैं।(क्या टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान सोना चाहिए?)

पॉवर बैंक और ब्लूटूथ स्पीकर (Power bank and Bluetooth speaker)

Power bank and Bluetooth speaker for travel

अगर अपने दोस्त को कुछ बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवलिंग गैजेट्स गिफ्ट करना चाहते हैं, तो फिर आप पॉवर बैंक और ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। अगर सफर या पहाड़ों में लाइट की सुविधा नहीं है, तो पॉवर बैंक ट्रैवलिंग के लिए बहुत काम आ सकता है। इसके लिए आप 10 हजार एमएएच से अधिक पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं।

अगर आपका दोस्त सफर के दौरान गाने सुनना पसंद करता है, तो फिर दोस्त को ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच एक से एक बेहतरीन और ब्रांडेड ब्लूटूथ स्पीकर मिल जाते हैं।(ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक)

ट्रैवल जैकेट या हुडी (Travel Jacket or Hoodie)

Travel Jacket or Hoodie for travel

अगर आप अपने घुमक्कड़ को ट्रैवलिंग गैजेट्स के अलावा कपड़ा गिफ्ट करना चाहते हैं, तो फिर आप ट्रैवल जैकेट या हुडी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह से ट्रैवल जैकेट आसानी से मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:Lakshadweep Tourism: लक्षद्वीप पहुंचने का ये सस्ता और आसान तरीका नहीं जानते होंगे आप


इन चीजों को भी गिफ्ट कर सकते हैं

अगर आपका दोस्त घूमने के साथ-साथ फोटोग्राफी या वीडियो का भी शौक रखता है, तो फिर आप मोबाइल स्टैंड या ट्राइपॉड स्टैंड भी गिफ्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप स्मार्ट घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं।

आप घुमक्कड़ दोस्त को नेक पिलो और आईशेड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image-@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP