herzindagi
tips for traveller

कैंपिंग ट्रिप को खुशनुमा और आरामदायक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Camping Tips- घूमना फिरना, कैंपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। अगर आप भी कैंपिंग ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद कामगर साबित हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-17, 13:38 IST

आज के समय लोगों में कैंपिंग ट्रिप का क्रेज बखूबी देखा जा सकता है। किसी जगह को करीब से जानने के लिए कैंपिंग एक अच्छा आइडिया है। लेकिन कई बार लोग ज्यादा एक्साइटमेंट में ट्रिप प्लानिंग के दौरान कई ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते है जो उनके कैंपिंग ट्रिप को खराब कर देता है। ऐसे में आपको कैंपिंग ट्रिप से जुड़े टिप्स के बारे में जानना बेहद ही जरूरी हो जाता है। ताकि कैंपिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

घर पर कैंप टेंट लगाने की करे कोशिश

अगर आप पहली बार कैंपिंग ट्रिप एक्सपीरियंस करने जा रहे हैं तो कैंपिंग टेंट को घर पर लगाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको कैंपिंग डेस्टिनेशन पर टेंट लगाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

मौसम के हिसाब से करे प्लान

घूमने का शौक रखने वालों में से कुछ लोग समय मिलते ही किसी भी मौसम में घूमने निकल लेते हैं। जिसके कारण ट्रिप के दौरान उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में कैंपिंग ट्रिप का प्लान मौसम के हिसाब से करें। जिस जगह पर कैंपिंग करने जा रहे हैं। वहां के इलाके, मौसम की अच्छी तरह से जांच कर लें ताकि वहां जाकर आपको पछतावा न हो।

इसे भी पढ़े- इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान

सामान की लिस्ट बनाएं

पैकिंग से पहले जरूरी सामान की लिस्ट बनाएं उस हिसाब से बैग पैक करें। पैकिंग करने के बाद सभी सामानों (घर शिफ्ट करते समय पैकिंग करने का सही तरीका) को दोबारा से चेक करें ताकि ट्रिप से जुड़ी कोई भी सामान न छूटें। कैंपिंग के दौरान ट्रैवलर को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में पैकिंग बैग में मेडिसिन बॉक्स, टॉर्च, पावर बैंक का होना बेहद ही जरूरी है।

camping tips important things

कैंपिंग ग्राउंड का सही चुनाव

कैंप (कैंपिंग हैक्स) लगाने के लिए सुरक्षित जगह चुनें। जिस जगह पर टेंट लगाने जा रहे है उसके आस पास की जमीन को अच्छे से चेक करें ताकि कैंपिंग के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ें।

इसे भी पढ़े- हर ट्रैवलर को पता होनी चाहिए पैकिंग से जुड़े ये हैक्स

फ्लैश लाइट का प्रयोग

 खुले स्थानों,पहाड़ों, जंगलों पर जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में फ्लैश लाइट बेहद ही मददगार साबित हो सकती है। रात के समय जानवरों से बचने के लिए फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करें।

 अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।