Badrinath Dham Yatra 2024 Travel Tips: बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह चार धामों में एक धाम माना जाता है। यह पवित्र मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल पहाड़ी पर अलकनंदा नदी के पास स्थित है।
इस पवित्र मंदिर में भगवान विष्णु की काले पत्थर की मूर्ति 1 मीटर लंबी है, जिसे विष्णु के 8 स्वयंभू मूर्तियों में से एक माना जाता है। बद्रीनाथ मंदिर हिन्दुओं के लिए एक पवित्र धार्मिक स्थल है, जहां दुनिया के हर कोने से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
हिमालय की गोद में मौजूद होने के चलते यहां हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं। इस मंदिर के आसपास का वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। ऐसे में यहां आप भी जाने का जरुर प्लान बना रहे होंगे।
अगर आप भी पहली बार भगवान बद्रीनाथ का दर्शन करने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रैवल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके यात्रा को मजेदार और सुरक्षित बना सकते हैं।
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बद्रीनाथ समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है।
समुद्र तल से अधिक ऊंचाई पर होने के चलते यहां का मौसम हर समय बदलते रहता है। मंदिर के आसपास कई बार मुसलाधार बारिश होती है, तो कई बार तेज धूप निकल जाता है। ऐसे में बद्रीनाथ मंदिर जाने से पहले आपको मौसम की जानकारी रखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बद्रीनाथ के कपाट बंद करने के लिए आखिर क्यों पुजारी को धरना होता है स्त्री का रूप?
यह विडियो भी देखें
बद्रीनाथ चार चारों में से एक धाम है। ऐसे में आप यह सोच रहे हैं कि अन्य मंदिरों की तरह बद्रीनाथ जी का दर्शन हो जाएगा तो आपको बता दें कि यह मुमकिन नहीं है। दरअसल, चार धाम यात्रा के लिए सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। (बद्रीनाथ मंदिर से 3 रोचक बातें)
उत्तराखंड सरकार की तरफ से हर साल ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने सुविधा मिलती है। ऐसे में अगर आप बिना रजिस्ट्रेशन करवाए बद्रीनाथ के लिए निकलते हैं तो आपको दर्शन करने के मुश्किल हो सकती है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश, हरिद्वार जैसे शहरों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आप https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
समुद्र तल से अधिक ऊंचाई पर होने के चलते यह लगभग हर समय ठंडी लगती रहती है। मई-जून और जुलाई के महीने में जब देश के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी यहां ठंड का मौसम होता है।
अगर आप भी गर्मियों के मौसम में भी बद्रीनाथ घूमने का प्लान बन रहे हैं, तो फिर आपको आपको गर्म कपड़ा पैक करना नहीं भूलना चाहिए। इसके लिए आप स्वेटर, जैकेट के अलावा छाता या रेनकोट भी पैक कर सकते हैं।
अगर आप यह सर्च कर रहे हैं कि जब यहां का मौसम हर समय बदलते रहता है, तो फिर यहां घूमने का बेस्ट समय क्या हो सकता है। ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां घूमने का बेस्ट समय मई से जून माह का होता है। इसके अलावा सितंबर से अक्टूबर के बीच भी इस मंदिर की यात्रा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Badrinath Temple: बद्रीनाथ मंदिर जा रहे हैं तो पास स्थित इन हिल स्टेशनों पर भी घूमने जरूर पहुंचें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।