Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    छुट्टियों के दौरान रहना है सेहतमंद तो फॉलो करें ये आयुर्वेदिक टिप्स

    अगर आप भी छुट्टियों के दौरान सेहतमंद रहना चाहते हैं तो आपको भी इस आयुर्वेदि टिप्स को ज़रूर फॉलो करना चाहिए।  
    author-profile
    Updated at - 2023-03-07,14:00 IST
    Next
    Article
    ayurvedic tips to healthy during holidays

    छुट्टियों में घूमने जाना या फिर मौज-मस्ती करना भला किसे पसंद नहीं होता है। जब किसी कामकामी इंसान हो समय छुट्टियां मिलती हैं तो वो किसी न किसी जगह घूमने निकल जाता है। खासकर छोटे बच्चे छुट्टियों को भरपूर तरीके से एन्जॉय करना पसंद करते हैं।

    भारत के लगभग सभी हिस्सों में गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है। गर्मी का मौसम यानी बच्चों की छुट्टियां भी शुरू होने वाले हैं। ऐसे में छुटियों के दौरान बीमार पड़ना आम बात हो जाती है।

    लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि छुट्टियों के दौरान बड़े से लेकर छोटे बच्चे बीमार पड़े तो फिर आपको कुछ आयुर्वेदि टिप्स ज़रूर फॉलो करना चाहिए। छुट्टियों के दौरान सेहतमंद रहने के लिए आयुर्वेद की जानकर वारालक्ष्मी कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स बताने जा रही हैं। आइए जानते हैं।

    हैवी फूड्स का सेवन न करें

    healthy tips during holidays

    जी हां, किसी भी व्यक्ति को सेहतमंद रहने के लिए गर्मी के मौसम में या फिर छुट्टियों में हैवी फूड्स खाने से बचना चाहिए। कई लोगों को लगता है कि छुट्टियों में घर पर तो ही रहना है तो क्यों का कुछ हैवी खाना खाया जाए।

    लेकिन अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो कभी भी बीमार पड़ सकते हैं। अगर आप छुटियों में किसी स्थान पर घूमने के लिए भी जा रहे हैं तो लाइट ही भोजन करना चाहिए। यात्रा के दौरान पानी का अधिक सेवन करना चाहिए।

    इसे भी पढ़ें: हेल्थ पासपोर्ट क्या है और कैसे करते हैं अप्लाई? यहां जानें

    हैवी स्नैक्स से रहे दूर

    know ayurvedic tips to healthy during holidays

    यह अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई घूमने के लिए निकालता है तो अपने साथ स्नैक्स लेकर ज़रूर निकालता है। ऐसे में अगर आप भी सफ़र में स्नैक्स लेकर निकलते हैं तो फिर आपने साथ हैवी स्नैक्स लेकर न निकले।

    हैवी स्नैक्स यानी अधिक तेल में फ्राई चिप्स, कुकीज, मूंगफली और नमकीन आदि का सेवन न करें। सफ़र में के लिए नींबू पानी या मसाला पानी कैरी कर सकते हैं। (दिल्ली वाले 4 घंटे में पहुंचें जयपुर)

    Recommended Video

    अल्कोहल का न करें सेवन

    Ayurvedic Travel Tips

    छुटियों को एन्जॉय करने के लिए कई लोग अपने साथ शराब लेकर सफ़र पर निकल पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसी गलती करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। खासकर बच्चों के साथ सफ़र पर निकले हैं तो फिर आपको ऐसी गलती करनी भी नहीं चाहिए। जी हां, अल्कोहल से सिर्फ सेहत ही ख़राब नहीं होता बल्कि इसके बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। (ट्रिप प्लान करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान)  

    इसे भी पढ़ें: क्या आपकी ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है सफर?

    एक्सरसाइज करना है बहुत ज़रूरी

    Essential Healthy Holiday Tips

    वैसे तो एक्सरसाइज करने का कोई मौसम नहीं होता है, लेकिन खुद को सेहतमंद रखने के लिए नियमित समय पर एक्सरसाइज करना बहुत ज़रूरी है। अगर आप छुट्टियों में घर पर या बच्चों के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं तो कुछ मसय निकालकर सुबह या शाम के समय एक्सरसाइज कर सकते हैं। एक्सरसाइज करने से शुगर लेवल के साथ कई बीमारियां दूर रहती हैं। छुटियों के दौरान अपने साथ बच्चों को एक्सरसाइज करवाते रहे।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi