मैं लाबोनी हमेशा से ही घूमना पसंद करती हूं। इसलिए हमेशा कहीं न कहीं जाने का प्लान बनाती रहती हूं। मैं काफी समय से गोवा जाने की सोच रही थी। यह सपना सच भी हुआ। हालांकि, मैनें एक महीने पहले ही गोवा के लिए टिकट बुक कर दी थी, ताकि चाहकर भी मैं ट्रिप कैंसल न कर सकूं।
मैं गोवा को लेकर कम बल्कि पहली बार प्लेन में बैठने के लिए ज्यादा एक्साइटेड थी। मुझे लगा था कि न जाने प्लेन में बैठकर क्या ही हो जाएगा, लेकिन फ्लाइट में कुछ भी उत्सुकता जैसा नहीं था। ट्रैवल करना आसान नहीं होता है। थोड़ी सी भी लापरवाही पूरे ट्रिप को खराब कर सकती है। इसलिए घूमते वक्त किसी भी बात को इग्नोर नहीं करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में मैं आपको ट्रैवलिंग से जुड़ी कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगी जो आपके बेहद काम आ सकती है।
आपने फ्लाइट मिस के बारे में केवल सुना या मूवी में देखा होगा, लेकिन मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। मेरी सबसे बड़ी गलती थी कि मैनें टिकट अपने पास नहीं रखी थी। इसके कारण मेरी गोवा से दिल्ली वाली फ्लाइट कैंसल हो गई थी। इसके कारण मेरे पैसे दोगुने लग गए थे।
ज्यादातर लोग AM-PM में कंफ्यूज हो जाते हैं। जब भी आप कहीं फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हों तो AM-PM का खास ध्यान रखें। यकीन मानिए इसके कारण आपको हजारों रूपये का चुना लग सकता है।
अगर आप चाहती हैं कि ट्रिप के दौरान खाने में आपके पैसे न लगे तो आपको एक सस्ता और टिकाऊ रेस्टोरेंट ढूंढें। ऐसे रेस्टोरेंट आपको ज्यादातर गली में ही मिलेंगे।साथ अगर आप रोजाना एक ही रेस्टोरेंट से खाना खाएंगी तो आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।
अगली बार जब भी आप घूमने जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें और फिर देखें आपकी ट्रिप कितनी अच्छी होती है। ऐसे ही अन्य रियल लाइफ एक्सपीरियंस जानने के लिए कमेंट करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।