फ्लाइट टिकट महंगी होने की वजह से नहीं कर पाते हैं यात्रा? तो इन 5 टिप्स को फॉलो करें

अगर आप फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हैं लेकिन आपको कम बजट में टिकट चाहिए, तो आपको कुछ ट्रिक्स पता होने चाहिए। क्योंकि, इसकी मदद से आप कम बजट में टिकट बुक कर लेंगे।
image

एक आम आदमी के लिए फ्लाइट में यात्रा करना बहुत बड़ी बात होती है। उन्हें अगर एक बार भी फ्लाइट से सफर करने का मौका मिलेगा, तो वह इसे अपने लिए खुशनसीब ही समझते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लाइट टिकट महंगी होती है। जहां ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने पर आपको 500 से 1500 रुपये तक खर्चा आएगा, तो वहीं फ्लाइट से एक तरफ के सफर के लिए आपको 5000 से 7000 रुपये तक देने पड़ सकते हैं। ऐसे में एक आम आदमी के लिए इतना खर्च करना आसान नहीं है। अगर आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे हैं और बजट में टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान करना चाहिए। कुछ टिप्स फॉलो करने के बाद आप फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं।

फ्लाइट टिकट सस्ते में कैसे बुक करें?

cheap flight tickets,

  • इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप टिकट बुकिंग यात्रा से कुछ समय पहले ही बुक करें। उदाहरण के लिए आपको यात्रा टिकट 1 महीने पहले या 2 महीने पहले ही बुक कर लें। क्योंकि यात्रा से एक दिन पहले या 2 दिन पहले टिकट बुक करना महंगा होता है।
  • अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे समय यात्रा का प्लान बनाएं, जब ऑफ सीजन हो। उदाहरण के लिए अगर आप न्यू ईयर के टाइम पर टिकट बुक करेंगे, तो आपको यह महंगा पड़ेगा। लेकिन अगर आप किसी फेस्टिवल या किसी बड़े उत्सव पर टिकट बुक नहीं करते हैं, तो आपको यात्रा करना सस्ता पड़ेगा।
  • फ्लाइट टिकट बुकिंग करते समय यात्रा डेट का पूरा चार्ट चेक कर लें। जब आप किसी ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो आपके सामने हर दिन के फ्लाइट टिकट का बजट खुल जाता है। इससे आप प्राइज देखकर टिकट बुक कर सकते हैं।यह फ्लाइट टिकट बुकिंग करने का आसान तरीका है।
flight ticket discounts
  • फ्लाइट टिकट ऑनलाइन ही बुक करें, क्योंकि ऐसा करने से आपको बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी अच्छा ऑफर मिल जाता है।
  • किसी भी लोकेशन के लिए टिकट बुक करने से पहले गूगल सर्च देख लेना चाहिए। यहां आप टाइम और एयरलाइन के हिसाब से अपनी फ्लाइट सिलेक्‍ट करें। इस लिस्‍ट में आपको अलग- अलग वेबसाइट पर अलग-अलग एयर लाइट के रेट नजर आएंगे। हर वेबसाइट पर टिकट बुकिंग और अलग-अलग एयरलाइन का टिकट प्राइस अलग होता है। यहां से आप अपने हिसाब से टिकट का चयन कर सकते हैं। टिकट बुक करने के बाद फ्लाइट स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Book Window Seat In Flight: फ्लाइट में विंडो सीट बुक करते हुए ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी यात्रा में परेशानी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP