त्योहारों की सीजन में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। दिवाली के अवसर पर लोग 2 से 3 महीने पहले ही टिकट बुक करने लगते हैं, फिर भी उनकी सीट कंफर्म नहीं हो पाती। ऐसे में कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो ऑफिस से छुट्टी अप्रूवल का इंतजार करते रह जाते हैं। इसके बाद जब उनकी छुट्टी अप्रूव हो जाती है, तो उन्हें टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में उनके पास बस एक ही ऑप्शन होता है और यह है फ्लाइट के जरिए अपने घर जाना। लेकिन फ्लाइट के जरिए ट्रैवल करना काफी महंगा है। क्योंकि त्योहारी सीजन में फ्लाइट का टिकट और भी ज्यादा महंगा हो जाता है।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करने का तरीका बताएंगे।
Google Flight फीचर करेगा आपकी मदद
किसी न किसी वजह से अक्सर प्लेन की टिकट का प्राइस घटती-बढ़ती रहती है। कई यात्री ऐसे भी हैं, जो फ्लाइट टिकट बुक करने से पहले किराया कम होने का इंतजार करते हैं। लेकिन त्योहारों के समय आपके पास यात्रा के सिवा और कोई ऑप्शन नहीं है।(बिना वीजा के इन देशों में सेलिब्रेट कर सकते हैं न्यू ईयर)
इसलिए आप गूगल फीचर के जरिए सस्ती टिकट बुक कर सकते हैं। क्योंकि इस फीचर के जरिए आपको पता चलेगा की किस दिन आप सस्ती टिकट बुक कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- श्रीलंका के बाद अब इस देश ने भारतीयों के लिए पेश किया खास ऑफर, बिना वीजा के कर पाएंगे यात्रा
कैसे बुक कर पाएंगे टिकट
मान लीजिए कि आपको 10 नवंबर के लिए टिकट बुक करना है, तो इस फीचर के जरिए आपको पता चलेगा कि कौन सा दिन टिकट बुक करने के लिए सही है। उस दिन आपको टिकट सस्ते में मिलेगी।
इस फीचर के जरिए आप अगर कोई टिकट बुक करते हैं और मान लीजिए कि आपके उड़ान भरने से पहले उस टिकट का प्राइस सस्ता हो गया है, तो Google आपको Google Pay के माध्यम से घटा हुआ किराया वापस कर देगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों