आईआरसीटीसी अपने 25 साल पूरे होने का जश्न यात्रियों को एक अच्छी खुशखबरी देकर मना रहा है। अगर आपको ट्रेन से त्योहारों पर घर जाना है, लेकिन टिकट नहीं मिल रही है, तो फ्लाइट से यात्रा का प्लान बना लें। क्योंकि भारतीय रेल अपनी सालगिरह की खुशी में फ्लाइट टिकट पर अच्छा ऑफर दे रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि फ्लाइट टिकट बुकिंग की सुविधा यात्रियों को 3 दिनों तक मिलने वाली है। इन 3 दिनों में आपको टिकट बुकिंग में फायदा होने वाला है। आप कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और कहां से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। ध्यान रखें कि यह ऑफर आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करने पर ही मिलेगा।
IRCTC की 25वीं एनिवर्सरी पर मिलने वाला ऑफर
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करने पर आपको आफर इंडिगो की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट पर दिया जाएगाय़
- यात्रियों को 12 फीसदी की छूट मिलेगी।
- यह ऑफर आपको 26 सितंबर से 28 सितंबर के बीच टिकट बुक करने पर मिलेगा
- ध्यान रखें कि अगर आप अक्टूबर से मार्च तक के बीच में कभी भी कहीं भी घूमने जाना चाहते हैं, तो इस ऑफर से कम बजट में बुक कर सकते हैं। आप 31 मार्च 2025 तक के बीच में अगर कहीं घूमना चाहते हैं, तो 28 सितंबर तक फ्लाइट टिकट कम बजट में बुक कर सकते हैं।
- इस ऑफर से आप होली के लिए भी टिकट बुक कर पाएंगे।
ऑफर के लिए कैसे बुक करें टिकट
- इसके लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहां आपको लोकेशन और डेट का चुनाव करना है।
- इसके बाद आप कितने पैसेंजर साथ में यात्रा कर रहे हैं, इसके बारे में जानकारी डालें।
- आपको वेबसाइट ओपन करते ही ऑफर नजर आ जाएगा। इसलिए आपको इसे खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- बस ध्यान रखें कि यह ऑफर आपको भारतीय रेल की वेबसाइट से बुक करने पर ही मिलेगा।
- यहां से आप होटल बुकिंग भी कर सकते हैं। भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आता रहता है।
- यहफ्लाइट टिकट बुकिंग करने का आसान तरीकाहै।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों