Best Places To Visit In Jubbarhatti: हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले शिमला, मनाली या फिर धर्मशाला जैसी जगहों का ही जिक्र होता है। ऐसा नहीं कि ये जगहें खूबसूरत नहीं हैं, लेकिन अब शिमला से कुछ ही दूरी पर मौजूद जुब्बरहट्टी जगह भी सैलानियों की पहली पसंद बनती जा रही है।
हसीन पहाड़ों, देवदार के पेड़ और जगह-जगह घास के मैदान जुब्बरहट्टी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आपको यह भी बता दें कि जुब्बरहट्टी हिल स्टेशन जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट के लिए भी फेमस है।
इस आर्टिकल में हम आपको जुब्बरहट्टी में मौजूद ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार घूमने के बाद शिमला जैसी जगह को भूल जाएंगे। आइए जानते हैं।
जुब्बरहट्टी से लगभग 2.3 किमी की दूरी पर मौजूद खलग एक बेहद ही खूबसूरत और शानदार जगह है। यह खूबसूरत जगह शांत वातावरण के लिए भी काफी फेमस है, क्योंकि यहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए पहुंचते हैं।
पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते इस जगह की खूबसूरती हर समय एक सामान रहती है। हसीन पहाड़ों, बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और घास के मौदान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का भी काम करते हैं। खलग की हसीन पहाड़ों में आप ट्रैकिंग के अलावा हसीन नजारों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Father's Day 2023: फादर्स डे को बनाना चाहते हैं स्पेशल, तो इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद जुब्बर वैली किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां एक बार घूमने के बाद हिमाचल प्रदेश में मौजूद अन्य वैली को भूल जाएंगे। यह हसीन जगह शांत वातावरण के साथ-साथ कुछ अद्भुत दृश्यों के लिए भी काफी फेमस है। (इन हसीन और ठंडी जगहों पर घूमने पहुंचें)
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हजारों किस्म के पेड़-पौधे और मनमोहक फूल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हसीन जंगलों के बीच ट्रैकिंग करने के अलावा यादगार तस्वीरों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं। आपको बता दें कि जुब्बर वैली जुब्बरहट्टी से महज 2 किमी की दूरी पर मौजूद है।
यह विडियो भी देखें
जुब्बरहट्टी से कुछ ही दूरी पर मौजूद जाठिया देवी मंदिर एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है। पहाड़ की चोटी पर मौजूद होने के चलते यहां सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
जाठिया देवी मंदिर परिसर से जुब्बरहट्टी का शानदार दृश्य भी देख सकते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए यहां स्थानीय लोग भी पहुंचते हैं। आपको बता दें कि यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है।
इसे भी पढ़ें: अमृतसर से 200 किमी पर स्थित इन शानदार हिल स्टेशन्स को करें एक्सप्लोर
जुब्बरहट्टी में इन जगहों पर घूमने के साथ-साथ अन्य कई एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। जुब्बरहट्टी की हसीन वादियों में ट्रैकिंग करने के अलावा फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। इसके अलावा जुब्बरहट्टी की खूबसूरत नेचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप रॉक क्लाइंबिंग भी कर सकते हैं। (पैसा वसूल है हिमाचल की यह जगह)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।