World Malaria Day हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन को मानने का मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूक करना और उनकी जान की रक्षा करना है। क्योंकि मलेरिया से हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है। साल 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस वर्ष 249 मिलियन लोग इस बीमारी से प्रबावित हुए थे। वहीं, 608,000 लोगों की मलेरिया से मौत तक हो गई थी। इस दिवस को मनाने का मकसद खासतौर पर लोगों को इस बीमारी से रूबरू कराना और उनकी जान बचाना है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि विश्व मलेरिया दिवस मनाने की शुरूआत कब हुई, इसका इतिहास क्या है और इस साल इसकी थीम क्या रखी गई है।
विश्व मलेरिया दिवस मनाने के पीछे की खास वजह लोगों को मलेरिया नामक संक्रामक बीमारी से जागरुक करना है। इस दिवस को मनाकर दुनियाभर में लोगों को मलेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। इस खास मौके पर कई स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य एजेंसियां इकट्ठा होकर लोगों को यह बताते हैं कि यह वायरस सेहत के लिए कितना हानिकारक साबित हो सकता है। साथ ही, लोग इलाज कराने में देरी न करें, इसके लिए भी कई सारे सुझाव दिए जाते हैं।
विश्व मलेरिया दिवस मनाने की शुरुआत साल 2000 मे पहली बार हुई थी। उस समय इसे अफ्रिका मलेरिया डे के मान से जाना जाता था। बाद में, फिर साल 2008 में इसका नाम बदलकर वर्ल्ड मलेरिया डे रख दिया गया था। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाली वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के 60वें सेशन के दौरान किया गया था।
इसे भी पढ़ें- मलेरिया के लक्षण और बचाव के तरीके एक्सपर्ट से जानें
यह विडियो भी देखें
विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को इसके खिलाफ अलर्ट करने के लिए हर साल इसकी कुछ खास थीम रखी जाती है। जानकारी के लिए बता दें, इस साल वर्ल्ड मलेरिया डे की थीम अधिक न्यायसंगत विश्व के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाना (Acceleratig the fight against Malaria for a more equitable world) है। इस थीम के जरिए लोगों को मलेरिया के प्रति ज्यदा से ज्यादा ध्यान देने पर जोर दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- डेंगू एवं मलेरिया रोग से उबरने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Jagran
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।