International Women's Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इसे सेलिब्रेट किए जाने के पिछे मुख्य उद्येश्य महिलाओं से जुड़े खास मुद्दों पर कार्य करना और उनके हक की बातें करना है। दरअसल, समाज में महिलाओं का अहम रोल होता है। चाहे वो मां के रूप में हो या फिर पत्नी, बहन या बेटी। हर रूप में महिला का साथ हमेशा मिलता है। ऐसे में आप उन्हें इंटरनेशनल वीमेन डे पर अगर कुछ स्पेशल फ़ील कराना चाहते हैं तो गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडिया लेकर आए हैं।
मां को दें कुछ खास
मां कभी भी आपसे कुछ गिफ्ट नहीं चाहती हैं। उनके साथ बैठकर बातें करना और उनके कामों में हाथ बटाना ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी होती है। ऐसे में वीमेन डे पर आप अपनी मां को किचन के कामों से मुक्त करके उन्हें बाहर खिलाने ले जा सकते हैं। साथ ही उनकी मर्जी अनुसार कुछ बह खरीदने की ऑफर दे सकते हैं। हालांकि, आप चाहें तो उन्हें एक साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं।
बीवी के लिए बेस्ट रहेंगे ये तोहफे
अगर आप अपनी बीवी को वीमेन डे पर कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं और आपकी बजट अच्छी है तो आप उन्हें गोल्ड या डायमंड की ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, अगर आपकी बजट कम है तो आप उन्हें ट्रेंड के हिसाब से एरिंग या नेकलेस तोहफे के रूप में दे सकते हैं।
बहन को दें कुछ यूजफुल
अगर आप अपनी बहन को वीमेन डे पर स्पेशल फ़ील कराने का सोच रहे हैं तो आप उन्हें किताबें, रिस्ट वाच, सन ग्लास, पर्फ्यूम आदि कुछ भी गिफ्ट दे सकते हैं। अक्सर कॉलेज जाने वाली लडकियों को कपड़ों और किताबों का काफी ज्यादा शौक रहता है। ऐसे में आप अपनी बहन को सूट या किसी भी तरह का ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।
गर्ल फ्रेंड के लिए कार्ड
महिला दिवस पर अपनी गर्ल फ्रेंड को खास महसूस कराने के लिए ग्रीटिंग कार्ड दे सकते हैं। उस कार्ड में अपनी गर्ल फ्रेंड की तारीफ और उनके होने से आपके जीवन में होने वाले बदलाव को लिख सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो कुछ अच्छी तसवीरें भज उसमें लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-पत्नी, गर्लफ्रेंड, मां और बहन को कराना चाहते हैं स्पेशल फील, तो इन इंस्टेंट रेसिपीज को जरूर ट्राई करें
बेटी को दें चॉकलेट
अगर आप महिला दिवस पर अपनी बेटी को कुछ देने की सोच रहे तो आप उन्हें चॉकलेट से कस्टमाइज गिफ्ट बनाकर दे सकते हैं। इसके लिए आपको बस बाजार से ढेर सारा अपनी बिटिया की फेवरेट चॉकलेट लाना है। फिर इसे बुके की तरह बनाकर तैयार कर लेना है। ये देखते ही आपकी बेट खुश हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-महिला दिवस पर देखें नारी सशक्तिकरण पर आधारित ये खास फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों