Valentine Day Gift Ideas: वेलेंटाइन वीक बस कुछ ही दिनों बाद यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। यह प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास पल होता है, जिसका इंतजार हर कपल्स को पूरा साल रहता है। इस दौरान प्रेमी-प्रमिकाएं एक दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए कई सारे तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसबार अपने पार्टनर को कुछ खास देना चाहती हैं, लेकिन गिफ्ट आइटम को लेकर काफी कंफ्यूज हैं, तो आप खुद अपने हाथों से कुछ बनाकर दे सकती हैं। आपका यह एफर्ट आपके पार्टनर के लिए स्पेशल साबित हो सकता है। अच्छी बात ये है कि इसे बनाने में आपको समय भी कम लगेगा। तो चलिए जानते हैं इन कस्टमाइज गिफ्ट्स के बारे में, जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं।
ग्रीटिंग कार्ड यूं तो लोगों को ओल्ड पैटर्न लगता है, लेकिन अगर आप खुद अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर पार्टनर को देंगी तो इसकी बात ही कुछ और होगी। इसकी अहमियत आपके पार्टनर के नजरों में काफी ज्यादा होगी। आप अपने पार्टनर के लिए प्यार भरे शब्दों का यूज कर यूनिक कार्ड्स बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको बाजारों से कलरफुल पेपर लेना है और इसे अपनी मर्जी अनुसार शेप और साइज देकर कार्ड बना लेना है।
वेलेंटाइन डे(वैलेंटाइन वीक) पर आप अपने हाथों से बनाकर पार्टनर को चॉकलेट बुके गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको एक प्लास्टिक के रैपर्स के साथ कुछ चॉकलेट्स को लेकर उसे बुके की तरह बाइंडिंग करनी है। इसमें आप चाहें तो 1-2 रोजेज को भी डाल सकती हैं। आपके हाथों से तैयार किया गया ये गिफ्ट आपके बॉयफ्रेंड या हसबैंड को बेहद पसंद आएगा।
इसे भी पढ़ें: Valentine Day Quotes in Hindi: अपने पार्टनर को ये रोमांटिक संदेश भेजकर इज़हार-ए-इश्क़ करें
यह विडियो भी देखें
बाजारों में बिकने वाले गिफ्ट्स तो सभी देते हैं। वैलेनटाइन वीक पर अगर आप अपने पार्टनर को तोहफे में पुरानी तस्वीरों का कोलाज बनाकर देती हैं, तो यकिनन उन्हें पसंद आएगा। कपल्स को अपने यादगार पलों को सहेजकर रखना बेहद पसंद होता है। ऐसे में एक साथ बिताए खास मूमेंट की तस्वीरों को कोलाज बनाकर देना, पार्टनर(पार्टनर के साथ इन रोमांटिक रेस्तरां में शानदार ऑफर्स का उठाएं लुत्फ) के लिए स्पेशल हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Valentine's Day 2024: शाही अंदाज में राजस्थान की इन हसीन जगहों पर वैलेंटाइन डे करें सेलिब्रेट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।