आजकल कई महिलाएं ऑफिस जाने या बाहर घूमने के लिए कार का इस्तेमाल करती हैं। कार का इस्तेमाल करने से जहां समय की बचत होती है, वहीं आपको भीड़-भाड़ से भी राहत मिलती है। लेकिन कार चलाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप भी इन बातों को ध्यान रखती हैं तो सफर के दौरान बीच रास्ते में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कार ड्राइव करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल में हम आपको कार से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं। अगर आप कार चलाने से पहले इन बातों पर ध्यान देती हैं, तो आपका सफर बेहद ही शानदार और सुरक्षित रहेगा।
टायरों का करें मुआयना
कार स्टार्ट करने से पहले सभी टायरों की स्थिति जरूर चेक करें। अगर किसी टायर में हवा कम है या उसमें पंचर है, तो रास्ते में आपको परेशानी हो सकती है। ऐसे में यात्रा पर निकलने से पहले टायर में हवा भरवा लें और पंचर भी ठीक करवा लें। ऐसा करने से आपको सफर में कोई समस्या नहीं होगी।
फ्यूल मीटर जरूर चेक करें
अगर आपकी कार में फ्यूल पूरा है तो चिंता की बात नहीं है। लेकिन अगर फ्यूल कम है, तो सबसे पहले नजदीकी फ्यूल स्टेशन पर जाकर इसे रिफिल करवा लें। ऐसा करने से सफर के दौरान फ्यूल खत्म होने की टेंशन नहीं रहेगी।
ब्रेक की जांच करें
कार चलाने से पहले ब्रेक की जांच भी कर लें और इसके लिए आप सबसे पहले कार स्टार्ट करके गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाएं और फुट ब्रेक दबा लें। अगर आप एक दम से रुक जाती हैं तो ब्रेक सही तरह से काम कर रहें हैं।
वहीं अगर ब्रेक 'स्पंजी' महसूस हों तो ये ब्रेक के खराब होने का संकेत हैं। ऐसे में आप मैकेनिक से ब्रेक की जांच जरूर करवाएं।
नोट - इन सभी चीजों के अलावा आप इंजन ऑयल, हेडलाइट्स, वाइपर साथ ही कार के वैलिड दस्तावेज़ भी रखें।
अगर आप कार ड्राइव करने से पहले इन छोटी बातों का ध्यान रखती हैं, तो न सिर्फ आपकी यात्रा काफी आरामदायक और सुरक्षित होगी। साथ ही, आप रास्ते में होने वाली परेशानियों से भी बच पाएंगी।
इसे भी पढ़ें-सुरक्षा से न करें समझौता! रोजाना हाइवे पर ड्राइव करने वाली महिलाओं के लिए जरूरी सेफ्टी टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों