herzindagi
expressway driving tips for beginners

सुरक्षा से न करें समझौता! रोजाना हाइवे पर ड्राइव करने वाली महिलाओं के लिए जरूरी सेफ्टी टिप्स

Women's Driving Safety Tips: आज के समय क्या पुरूष क्या महिला, हर कोई ड्राइव करना पसंद करता है। लेकिन जहां ड्राइव करना सुखद हो सकता है, तो वहीं हर साल लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। अब ऐसे में गाड़ी चलाते समय ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। खासकर अगर आप नॉर्मल सड़क के बजाय हाइवे पर ड्राइव करती हैं। यहां जानिए गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी-
Editorial
Updated:- 2025-05-21, 17:01 IST

घर से निकलने से पहले ही माता-पिता द्वारा सही से गाड़ी चलाने की हिदायत के साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखने के बारे में समझाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आए दिन अखबार-टेलीविजन पर दुर्घटना से जुड़ी हुई खबरे पढ़ने और सुनने को मिल जाती है। अब ऐसे में पुरूष ही नहीं महिलाओं को सुरक्षित ड्राइविंग का मतलब ड्राइवर बनना ही नहीं बल्कि कार में मौजूद सेफ्टी फीचर और टेक्नोलॉजी को समझना है। अगर आप ऑफिस रोजाना अकेले जाती हैं और ड्राइविंग में नई हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप भी रोजाना हाइवे पर लंबे सफर तय करती हैं, तो कार की स्पीड और रूट के अलावा अपनी और अपने सफर की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना जरूरी है।

हाईवे पर रोजाना ड्राइव करना जितना आम हो गया है, उतनी ही तेजी से रास्तों पर खतरे भी बढ़ रहे हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

safe driving on highways and expressways

आज कल की गाड़ियों में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा। लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को इसके काम करने का तरीका ठीक से पता नहीं होता। कई बार जब नॉर्मल ब्रेक अचानक लग जाता है, तो टायर लॉक हो जाता है और कार फिसलने लगती है, जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति पर एबीएस ब्रेक आपकी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में भट्टी की तरह उबलने लगी है आपकी कार? इन 5 ट्रिक्स से रख सकती हैं कूल

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

अक्सर लोग गाड़ी को चलाते वक्त हर एक छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखते हैं। लेकिन कई बार लोग सबसे जरूरी बात यानी टायर को नजर अंदाज करते हैं। ऐसे में गाड़ी में मौजूद टायर प्रेशर मॉनिटॉरिंग सिस्टम एक ऐसा फीचर होता है, जो आपको सर्तक रखता है कि टायर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत यानी प्रेशर कम तो नहीं है। खासकर जब सड़क गीली हो, तो कम प्रेशर पर गाड़ी में ब्रेक लगाने में दिक्कत होती है।

यह विडियो भी देखें

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

long distance driving safety tips

अगर आप लंबे सफर की यात्रा करती हैं और आस-पास का एरिया सुनसान या घुमावदार है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कार जब स्लिप करने लगती है, तो इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर खुद ही स्थिति को समझ कर इंजन की ताकत को कम करता है और टायर पर अलग-अलग ब्रेक लगाता है ताकि कार संतुलन में आ जाए। इससे पलटने का खतरा कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- Car Safety Features: कार चलाती हैं तो जरूर जान लें ये सेफ्टी हैक्स, ट्रैफिक और एक्सीडेंट की स्थिति में आ सकते हैं काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।