herzindagi
gear shift and handbrake after vehicle break fails

कार का ब्रेक फेल होने पर तुरंत करें ये काम, बच सकती है जान...खुद ही नहीं दोस्तों को भी दें ये टिप्स

इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कार का ब्रेक फेल होने की स्तिथि में कैसे चार को आराम से रोकें।  
Editorial
Updated:- 2025-01-16, 23:21 IST

“खाली अंशुमान पूछोगे तो बहुत हैं इधर, अवार्ड अंशुमान पूछोगे तो पता चलेगा ना...इसके पीछे कहानी है…”, इस डायलॉग से पता चल गया होगा कि ये फिल्म कौन-सी है और इस सीन को किस दौरान फिल्माया गया है। इस सीन में एक्टर जॉनी लीवर ने रोड रोलर के ब्रेक फेल होने पर उसे रोकने की कहानी को मजाकिया अंदाज में सुनाया है और ये भी बताया कि ब्रेक फेल होने पर जिस अंदाज में उन्होंने रोड रोलर को रोके दिया इसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिला। आज इस डायलॉग की बात इसलिए क्योंकि आज हम आपको कार का ब्रेक फेल होने पर क्या करें इस बात की सही जानकारी देने जा रहे हैं। हम आपको कुछ टेक्निकल बातें बताएंगे जिसकी मदद से आप कार का ब्रेक फेल होने पर आराम से अपनी कार रोक सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे की अगर ब्य्चांस आपकी कार का ब्रेक फेल हो जाता है तो किस तरह से अपनी कार को हैंड ब्रेक और गियर की मदद से रोकें।

कार का ब्रेक फेल होने सबसे पहले करें ये काम

how to stop car by using gear shift and handbrake after vehicle break fails

अगर आपकी कार स्पीड है और स्पीड कम के दौरान आपको पता चले कि आपके कार का ब्रेक फेल हो गया है तो सबसे पहले आप इस सिचुएशन में घबराएं बल्कि सबसे एस्केलेटर से पैर हटा लें और इसके बाद तेजी से ब्रेक पैडल को पंप करते रहे। ऐसा करने से कई बार ब्रेक काम कर जाते हैं और कार रुक सकती है।

इसे भी पढ़ें- Handbrake for vehicle: इमरजेंसी में ऐसे लगाएं कार का हैंड ब्रेक नहीं होगा कोई नुकसान

गियर शिफ्ट और हैंडब्रेक की मदद से रोके कार

gear shift and handbrake after vehicle break fails (2)

कार का ब्रेक फेल होने पर इसे रोकने के लिए सबसे पहले आप क्लच दबाकर गियर कम करें ताकि कार की स्पीड कम हो जाए। स्पीड कम होने पर कार को साइड में ले जाएं। इसके बाद आप आप धीरे-धीरे हैंडब्रेक को अप करें। गाड़ी की गति काफी कम हो जाए तो क्लच दबा कर गाड़ी को न्यूटल पर कर लें और इसके बाद पूरा हैंडब्रेक उप कर लें। कुछ देर में कार आराम से रुक जायेगी।

इन बात का रखें खास ध्यान

यह विडियो भी देखें

कार का ब्रेक फेल होने पर कार इंजन बंद न करें, इंजन ब्रेकिंग सिस्टम, स्टीयरिंग लॉक हो जाएंगे और ऐसा करने से न चाहते हुए भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।ब्रेक फेल होने पर तेजी से  हैंडब्रेक न खीचें ऐसा करने से भी दुर्घटना हो सकती है।

महत्वपूर्ण टिप्स- ऐसा ऐसी स्थिति पैदा न हो इसके लिए आप कार की आची तरह से जांच करवाएं साथ ही कार को तय समय पर सर्विंस करवाएं।

इसे भी पढ़ें- Handbrake for vehicle: इमरजेंसी में ऐसे लगाएं कार का हैंड ब्रेक नहीं होगा कोई नुकसान

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/ her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।