
पूरे देश में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने सबको बेहाल कर दिया है। कुछ स्थानों पर बर्फबारी से शीतलहर चल रही है और सभी ठंड के साथ नए साल का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह है विंटर वेकेशन के लिए। बच्चे क्रिसमस के साथ अब नए साल के इंतजार में हैं। अगर हम स्कूल में छुट्टियों की बात करें तो हर शहर और राज्य का अपना अलग हॉलिडे कैलेंडर है। हाल ही में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न राज्यों ने विंटर वेकेशन की की घोषणा कर दी है। दिल्ली और आस-पास के शहरों की बात करें तो यहां पहले से ही प्रदूषण की वजह से क्लासेस ऑनलाइन चल रही हैं या हाइब्रिड हैं। ऐसे में हम आपको दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के विंटर वेकेशन के बारे में।
अगर कम सीबीएसई के स्कूल केंद्रीय विद्यालय के बारे में बात करें तो यहां विंटर वेकेशन 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं और ये 1 जनवरी 2026 तक चलेंगी। ये छुट्टियां 10 दिन के लिए हैं और इसके बाद स्कूल 02 जनवरी को खुलेगा। इस दौरान कक्षाएं निलंबित रहेंगी।
यह भी पढ़ें- Best Winter Vacation Trip: ये हैं दक्षिण भारत के टॉप 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में जरूर करें एक्सप्लोर
उत्तर प्रदेश में 12 दिनों के अवकाश की घोषणा हुई है जो 20 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक है और 01 जनवरी को स्कूल खुलेगा। हालांकि यह वेकेशन ज्यादा सर्दी की वजह से आगे भी बढ़ सकती है। वहीं कई स्कूल में ऑनलाइन क्लासेस भी होती हैं।

दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियां इस साल 1 जनवरी से होंगी और यह 15 जनवरी 2026 तक चलेंगी। वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिसमें विंटर वेकेशन 29 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
मध्य प्रदेश में विंटर वेकेशन शुरू हो चुकी हैं। यह 23 दिसंबर से शुरू होकर आमतौर पर 31 दिसंबर तक रहती है और कुछ स्कूलों में 01 जनवरी 2026 को भी अवकाश रहेगा।
| राज्य/शहर का नाम | विंटर वेकेशन डेट |
| दिल्ली | 1 से 15 जनवरी 2026 |
| नोएडा/ग्रेटर नोएडा | 30 दिसंबर से 07 जनवरी |
| मध्य प्रदेश | 23 दिसंबर से 01 जनवरी |
| महाराष्ट्र | 23 से 31 दिसंबर |
| पंजाब | 22 दिसंबर से 10 जनवरी |
वैसे तो महाराष्ट्र में ज्यादा ठंड नहीं होती है, लेकिन यहां भी सर्दी की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र में सर्दी की छुट्टियां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हैं और स्कूल दोबारा 01 जनवरी को खुलेगा।
पंजाब में पंजाब में कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है। यह अवकाश 22 दिसंबर से शुरू हो चुका है और यह 10 जनवरी तक जारी रहेगा। इस अवधि के दौरान छात्रों को ठंड से राहत मिलेगी। सभी स्कूल 11 जनवरी 2026 से दोबारा नियमित रूप से खुलेंगे।
नोएडा में विंटर वेकेशन 30 दिसंबर से शुरू होकर 07 जनवरी तक चलेंगी। इस दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में भी विंटर वेकेशन का यही शेड्यूल रहेगा। इन छुट्टियों के बाद स्कूल दोबारा 08 जनवरी से नियमित रूप से खुलेंगे। यह भी हो सकता है कि आगे भी भीषण ठंड की वजह से स्कूल की छुट्टियां जारी रहें या ऑनलाइन कक्षा का ऐलान हो जाए।
अगर आप भी बच्चों की विंटर वेकेशन का इंतजार कर रही हैं तो ये छुट्टियों की लिस्ट देखकर आप भी छुट्टियों की प्लानिंग कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
