tulsi

क्या आपकी तुलसी भी सर्दियों में सूख जाती है? जड़ों में डालें ये 5 चीजें, पौधा रहेगा हरा-भरा और घना

अगर आपकी तुलसी का पौधा मुरझा रहा है, तो उसकी जड़ों में ये 5 चीजें डालें, जिससे पौधा पूरी सर्दी हरा-भरा और घना बना रहेगा। ऐसे में जानते हैं इन चीजों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2026-01-01, 11:04 IST

जैसे ही सर्दियां आती हैं वैसे ही तुलसी के पौधे को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। अक्सर तापमान गिरने और कोहरे के कारण तुलसी की पत्तियां झड़ने लगती हैं और पौधा सूखकर काला पड़ जाता है या पीला हो जाता है। ऐसे में बता दें कि धार्मिक और औषधीय महत्व रखने वाली तुलसी को ठंड से बचाने के लिए केवल ऊपर से ढंकना काफी नहीं है, बल्कि उसकी जड़ों को पोषण देना भी जरूरी है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि किन चीजों से पोधे से पोषण मिल सकता है। आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए उसमें क्या मिला सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

हल्दी पाउडर

सर्दियों में मिट्टी में नमी ज्यादा होने के कारण जड़ों में फंगस लगने का डर रहता है। हल्दी एक नेचुरल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल है।

1 - 2025-12-29T174330.138

ऐसे में आप महीने में एक बार एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर तुलसी की जड़ के पास की मिट्टी में मिला दें। इससे जड़ें सुरक्षित रहेंगी और पौधा सूखेगा नहीं।

सूखी चाय पत्ती

चाय पत्ती नाइट्रोजन का अच्छा स्रोत है, जो तुलसी को घना बनाने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें -January 2026 Checklist: LPG/CNG, सैलरी और निवेश से जुड़े वो बड़े बदलाव जो नए साल पर आपकी जेब पर डाल सकते हैं असर

ऐसे में आप इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें। इसे मिट्टी में मिलाने से तुलसी में नई पत्तियां तेजी से आती हैं। ध्यान रहे कि चाय पत्ती में चीनी न हो, वरना चींटियां आ सकती हैं।

नीम की खली

नीम की खली जड़ों को कीड़ों और दीमक से बचाती है। सर्दियों में जब पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, तो नीम की खली उसे अंदरूनी मजबूती देती है।

2 - 2025-12-29T174343.700

ऐसे में आप एक मुट्ठी नीम की खली को तुलसी के गमले की मिट्टी की गुड़ाई करके मिला दें। यह खाद और कीटनाशक दोनों का काम करती है।

गाय के गोबर की सूखी खाद

तुलसी के पौधे के लिए गोबर की खाद सबसे अच्छी मानी जाती है। यह मिट्टी को गर्म रखती है, जिससे ठंड का असर कम होता है। ऐसे में आप पूरी तरह से सड़ी हुई गोबर की खाद की एक परत मिट्टी के ऊपर बिछा दें। इससे पौधे को जरूरी पोषण मिलता रहेगा और वह ठंड को बर्दाश्त कर पाएगा।

एप्सम साल्ट

अगर पत्तियां पीली होकर गिर रही हैं, तो एप्सम साल्ट जादू की तरह काम करता है। इसमें मैग्नीशियम सल्फेट होता है जो क्लोरोफिल बनाने में मदद करता है।  ऐसे में आप आधा चम्मच एप्सम साल्ट को एक लीटर पानी में घोलकर जड़ों में डालें या पत्तियों पर स्प्रे करें। इससे पौधा फिर से हरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें -आपका WhatsApp अकाउंट कभी नहीं होगा हैक, बस अपनाएं ये 5 आसान और असरदार सिक्योरिटी टिप्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।