बरसात के मौसम में नए बीजों को लगाने से उन्हें बढ़ने में कम समय लगता और ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ेगी। विशेषज्ञों के अनुसार सितंबर के महीने में गेंदा, डहेलिया,शलगम, बैंगन, गाजर, मूली, चुकंदर, मटर, गोभी, ब्रोकली, पत्ता गोभी, सेम की फली और टमाटर इत्यादि के बीज को बो सकती हैं। दरअसल, नमी वाले वाले इस मौसम में अगर आप इन पौधों के बीज बोते और सही खाद-पानी दें तो इससे बड़ी आसानी से पौधे निकाल आते हैं।
सर्दी के मौसम में रंग-बिरंगे गेंदा के फूल बगीचे को और भी आकर्षक बनाता है। आप मानसून के मौसम में गमले में इस फूल के बीज डालकर अच्छे से सिंचाई करें। कुछ ही दिनों में इसके बीज ग्रो करने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में बालकनी में झूले को सजाने के लिए लगाएं ये पौधे
सर्दियों में डहेलिया के फूल काफी खूबसूरत दिखते हैं। रंग-बिरंगे और बड़े आकार वाले इन फूलों के बीज को आप सितंबर महीना शुरू होने से पहले अपने गमले में बो दें। ये पौधे 10 हफ्ते में फूल लेने लायक हो जाता है।
विंटर गार्डन में पेटूनिया के फूल लगा सकती हैं जो देखने में काफी आकर्षक होते हैं। इसके बैंगनी, गुलाबी और सफेद रंगों के फूल आपके बगीचे को चार-चांद लगा सकते हैं। सितंबर में आप इसे पॉटिंग मिक्स ट्रे में लगाएं तो 10 हफ्ते के भीतर उसमें फूल आ जाते हैं।
अगर आप सर्दी का मौसम आने से पहले अपने बगीचे में ब्रोकली उगाना चाहती हैं, तो इसे गमले में लगा दें। ऐसा करने से सितंबर का महीना शुरू होते ही आपके बगीचे में ब्रोकली उग जाएगी।
सर्दियां आते-आते बाजार में बैंगन की मांग काफी बढ़ जाती है। सितंबर आने से पहले आप अपने बगीचे में बैंगन के बीज उगा लगा सकती हैं। बरसात में पानी मिलने से यह आसानी से उग जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-होम गार्डन में नहीं उगती सब्जी तो कचरे में जाने वाली इन चीजों को डालें जड़ों के पास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।