गर्मियों में तपती दोपहरी में पेट्रोल भरवाने के क्या होते हैं नुकसान, जानिए आपके पैसे बचाने का तरीका

 गाड़ियों में दोपहर के समय तेल भरवाने से वाहन में कई नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में आपको सुबह या शाम का समय चूज करना चाहिए। इससे आपकी गाड़ी में पेट्रोल सही तरीके से भर जाता है।
image

गाड़ी में जब भी हम पेट्रोल भरवाते हैं, तो सबसे पहले रेट देखते हैं। इसके बाद गाड़ी का माइलेज चेक करते हैं। इसके बाद पेट्रोल टंकी में भरवाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे तेल की डेनसिटी का पता चलता है। लेकिन अक्सर हम जल्दबाजी में दोपहर के समय पेट्रोल डलवा लेते हैं। ऐसा करना आपकी पॉकेट पर भारी पड़ेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि दोपहर में पेट्रोल भरवाने से गाड़ी की माइलेज पर काफी असर पड़ता है। इससे पेट्रोल की डेंसिटी बढ़ने से इसकी मात्रा भी कम मिलती है।

दोपहर में क्यों नहीं भरवाना चाहिए पेट्रोल

Petrol in summer

अगर आप पेट्रोल को दोपहर के समय डलवाते हैं, तो सावधान हो जाइए। ऐसा इसलिए, क्योंकि दिन में तेल भरवाते समय तेल की डेंसिटी बढ़ जाती है, जिससे तेल की मात्रा आपको कम मिलती। साथ ही, गाड़ी में डलने वाला पेट्रोल पतला हो जाता है। ऐसे में आपको वाहन में कम पेट्रोल मिलता है। पेट्रोल कंपनियों के मुताबिक 32 डिग्री सेल्सियस के तापमान की वजह से 2 प्रतिशत एनर्जी कम हो जाती है, जिससे 70 किमी का माइलेज देने वाला वाहन 68 किमी प्रति लीटर का ही माइलेज दे पाता है। ऐसे में दोपहर के समय पेट्रोल नहीं डालवाना चाहिए।

गाड़ी को होता है ये नुकसान

अगर आप दोपहर के समय गाड़ी में पेट्रोल भरवाते हैं, तो इससे गाड़ी का माइलेज निकालने में दिक्कत होती है। साथ ही, आपकी गाड़ी भी गर्म हो जाती है। ऐसे में आप गाड़ी की टंकी को फुल नहीं करा पाते हैं। खासकर गर्मी के मौसम में क्योंकि तापमान पेट्रोल को ज्यादा गर्म कर देता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सुबह या शाम के समय पेट्रोल भरवाएं। इससे पेट्रोल सामान्य हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है नॉर्मल और पावर पेट्रोल? जानें सर्दियों में कौन-सा रहेगा बेहतर

इन बातों का रखें ध्यान

Petrol

  • जब भी गाड़ी में पेट्रोल डलवाएं, तो गाड़ी को बंद कर दें। इससे टंकी में पेट्रोल सही डलता है।
  • गाड़ी में पेट्रोल सुबह या शाम को डलवाएं।
  • गाड़ी में पेट्रोल डलवाते हुए माइलेज जरूर चेक कर लें।
  • गर्मी के दिनों में गाड़ी में पेट्रोल आधा ही भरवाएं, ताकि आपकी गाड़ी गर्म न हो।

आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद दिक्कत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:मिलावटी पेट्रोल की पहचान करना है आसान, बस आजमाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP