पेट्रोल पंप पर आपने अलग-अलग फ्यूल के ऑप्शन देखे होंगे। अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन से हमारा मतलब पेट्रोल, डीजल और CNG से नहीं है। आपने अक्सर पेट्रोल पंप पर देखा होगा कि नॉर्मल के साथ ही पावर, प्रीमियम और स्पीड जैसे ऑप्शन होते हैं। यह सभी पेट्रोल एक-दूसरे से थोड़े अलग होते हैं, जिसकी वजह से उनकी कीमतों में भी अंतर होता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि पावर, प्रीमियम और स्पीड में ऐसी क्या खासियत होती है, जो यह नॉर्मल पेट्रोल से अलग होते हैं।
पावर पेट्रोल के हैं अलग-अलग नाम
नॉर्मल, पावर, स्पीड और प्रीमियम पेट्रोल में लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए सबसे पहले जान लें कि पावर पेट्रोल को ही स्पीड, हाई स्पीड और एक्स्ट्रा माइल के नाम से जाना जाता है। हालांकि, प्रीमियम पेट्रोल की अलग-अलग कैटेगरी होती है।
नॉर्मल और पावर पेट्रोल में अंतर?
नॉर्मल और पावर पेट्रोल में सबसे पहला और बड़ा अंतर ऑक्टेन का होता है। पावर पेट्रोल में नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा ऑक्टेन होता है। ऐसा माना जाता है कि नॉर्मल पेट्रोल में ऑक्टेन की रेटिंग 87 होती है। वहीं पावर पेट्रोल में यह रेटिंग 91 से 94 तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: 100-200 नहीं, 110 या 205 का पेट्रोल-डीजल भरवाने के पीछे क्या होता है लॉजिक? जानें आपको किसमें होगा फायदा
क्या होता है ऑक्टेन?
नॉर्मल और पावर पेट्रोल को अलग बनाने वाला ऑक्टेन क्या होता है, यह भी समझ लेना जरूरी है। दरअसल, ऑक्टेन ही पेट्रोल इंजन में इंजन-नौकिंग और डेटोनेटिंग को कम करने में मदद करता है। इसी के साथ यह गाड़ी के इंजन से आने वाली आवाज को भी कम करने में मदद करता है और ड्राइव को स्मूथ बनाता है। ज्यादा ऑक्टेन वाले फ्यूल को गाड़ी के इंजन की हेल्थ और माइलेज के लिए भी बेहतर माना जाता है। (क्या पेट्रोल होता है एक्सपायर?)
पावर पेट्रोल के क्या फायदे होते हैं?
- इंजन परफॉर्मेंस: पावर पेट्रोल में मौजूद ज्यादा ऑक्टेन की वजह से यह इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इसी के साथ यह गाड़ी की पावर और रिएक्शन टाइम को भी बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, पावर पेट्रोल का इस्तेमाल करने से इंजन के अंदर कम कार्बन जमा होता है, जिसकी वजह से उसकी हेल्थ अच्छी रह सकती है।
- बेहतर माइलेज: पावर पेट्रोल से इंजन अच्छा रहता है, तो गाड़ी की माइलेज पर भी असर आता है। नॉर्मल 1 लीटर पेट्रोल पर जो गाड़ी 5 किलोमीटर चलती है, वही पावर पेट्रोल पर अधिक दूरी तय करने में मदद कर सकती है। पावर पेट्रोल भले ही नॉर्मल पेट्रोल से महंगा होता है लेकिन, माइलेज बढ़ाकर वह फायदा पहुंचा सकता है।
- पॉल्यूशन कंट्रोल में मदद: पावर पेट्रोल को ऐसे मिक्सचर से तैयार किया जाता है, जिसकी वजह कार्बन एमिशन कम होता है। ऐसे में नॉर्मल के मुकाबले पावर, स्पीड या एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए फायदेमंद हो सकता है।
- लंबी दूरी में फायदेमंद: लंबी दूरी तय करने के लिए पावर पेट्रोल को फायदेमंद माना गया है। क्योंकि यह कम फ्यूल में भी लंबी दूरी तय कर सकता है। वहीं, नॉर्मल पेट्रोल का कम दूरी और छोटी गाड़ियों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: मिलावटी पेट्रोल की पहचान करना है आसान, बस आजमाएं ये टिप्स
सर्दियों में नॉर्मल या पावर, कौन-सा हो सकता है बेहतर?
सर्दियों के मौसम में इंजन स्टार्ट होने में परेशानी होती है। कई बार गाड़ी ऑन होने में ही 10-15 मिनट का समय लग जाता है। इस समस्या को कम करने में पावर पेट्रोल आपकी मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पावर पेट्रोल इंजन को बेहतर इग्निशन दे सकता है। (पेट्रोल भरवाते समय इन चीजों पर दें ध्यान)
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों