कई लोग कार तो आसानी से खरीद लेते हैं। कार खरीदने के बाद ईंधन की खपत से वह काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ईंधन की खपत कई बार हमारे महीने के खर्च को दोगुना कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन चीजों को लेकर परेशान है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। कुछ आसान हैक्स की मदद से आप कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने वाले हैं।
इंजन को नुकसान होने के कारण भी कई बार कार की माइलेज कम हो जाती है। कई लोग अपने कार के फिल्टर को समय- समय पर साफ नहीं करवाते हैं। ऐसे में ईंधन की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में समय के अनुसार फिल्टर की सफाई करना काफी ज्यादा जरूर है।
वजन के कारण भी कार काफी ज्यादा तेल खपत करती है। ऐसे में आपको अपने साथ भारी सामान लेकर नहीं जाना चाहिए। इससे तेल की खपत बढ़ जाती है। कोशिश करें कि कार में जरूरत का ही सामान रखें। इससे तेल की खपत कम होगी।
इसे जरूर पढ़ें: कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
इंजन ऑयल अगर आप सही समय पर नहीं बदलते हैं तो भी कार कम माइलेज देती है। ऐसे में आपको सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। किसी भी लोकर दुकान से इंजन ऑयल ना बदलवाए। सही दुकान से ही इंजन ऑयल को बदलना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: कार वॉश करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप अपने कार को तेज रफ़्तार में चलाकर माइलेज बढ़ा देंगे तो आपको गलत लगता है। तेज रफ्तार में कार चलाने से माइलेज पर नेगेटिव असर पडता है। ऐसे में कार ज्यादा माइलेज नहीं देती है। इसलिए आपको एक स्पीड के अनुसार ही कार को चलाना चाहिए। कोशिश करें की कार को तीसरे गेयर पर चलाए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।