
वास्तु शास्त्र में घर की चौखट को एक साधारण लकड़ी या पत्थर का टुकड़ा नहीं बल्कि बहुत ही पवित्र और पूजनीय स्थान माना गया है। इसे घर की ऊर्जा का केंद्र और सुख-समृद्धि के प्रवेश द्वार के रूप में देखा जाता है। चौखट घर की सीमा निर्धारित करती है और यह माना जाता है कि इसी जगह से घर में सकारात्मकता और मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है। इसी वजह से भारतीय संस्कृति में देहरी पूजन का बहुत महत्व माना गया है। घर की देहरी या चौखट से जुड़े कई नियम भी हैं जिनका पालन आवश्यक है, इन्हें में से एक है बाहर जाते समय इस पर पैर न रखने का नियम। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कहीं भी घर से बाहर जाते समय देहरी पर पैर नहीं रखना चाहिए बल्कि उसे लांघकर निकलना चाहिए। आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर की चौखट को माता लक्ष्मी का वास या स्थान माना जाता है। इसे दैवीय ऊर्जा का द्वार समझा जाता है। जब कोई व्यक्ति चौखट के बीचों-बीच पैर रखकर बाहर निकलता है, तो इसे माता लक्ष्मी या उस पवित्र स्थान का अपमान माना जाता है।

ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि रुक सकती है या बाहर चली जा सकती है। कई लोग चौखट को देवद्वार के समान मानते हैं। इस पवित्र स्थान पर पैर रखना अशुभ माना जाता है और यह दिखाता है कि आप घर में आने वाली शुभता का अनादर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: धन हानि का कारण बन सकती हैं ये 5 गलतियां, कहीं आप में भी तो नहीं हैं ये आदतें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, चौखट वह जगह है जो घर के अंदर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर जाने से रोकती है और नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने से मना करती है। चौखट पर पैर टिकाने से ऊर्जा का यह संतुलन टूटता है।
यह माना जाता है कि चौखट पर जोर से पैर टैप करने या खड़ा होने से घर में अशांति आती है और नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है जो घर के सदस्यों के जीवन और भाग्य में रुकावट पैदा कर सकती है।

पुराने समय से ही चौखट एक तरह की दहलीज या सीढ़ी के रूप में होती थी जिसे पार करना होता था न कि उस पर ठहरना। यह एक नियम बना दिया गया था कि आपको या तो घर के अंदर रहना है या बाहर जाना है, बीच में चौखट पर पैर टिकाकर खड़े नहीं रहना है।
यह भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: भूलकर भी मेन गेट पर न लगाएं ये गहरे रंग, पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव
इन सभी कारणों को देखते हुए चौखट को हमेशा पूरी तरह पार करके बाहर निकलना या घर के अंदर आना चाहिए। चौखट पर न तो खड़ा होना चाहिए और न ही उस पर पैर टिकाना चाहिए। नहीं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।