herzindagi
why we should not buy new clothes during shradh

Pitru Paksha 2022: श्राद्ध के दौरान क्यों नहीं खरीदना चाहिए नया सामान?

आपने अक्सर सुना होगा कि श्राद्ध के दौरान नया सामान नहीं खरीदना चाहिए। इस आर्टिकल में जानें क्यों। 
Editorial
Updated:- 2022-09-15, 08:37 IST

हिंदू धर्म में श्राद्ध को बहुत जरूरी माना जाता है। इसे हम पितृ तर्पण कहकर भी पुकारते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल श्राद्ध 10 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक चलेंगे। ऐसे में इस दौरान नया सामान खरीदने के लिए मना किया जाता है।

आपने भी बहुत बार गौर किया होगा कि श्राद्ध के दौरान बड़े-बुजुर्ग नए सामान को खरीदने के लिए मना करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे की क्या वजह है? इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

श्राद्ध के दौरान क्यों ना खरीदें नया सामान

why we should not buy in shradh

  • श्राद्ध के दौरान पूर्वजों की पूजा अर्चना की जाती है। इसी वजह से इस दौरान किसी भी तरह के नए काम को करना शुभ माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस दौरान खुद घर में आकर आशीर्वाद देते हैं।
  • फिर चाहे कपड़े हो या कोई नया काम, श्राद्ध के दौरान ना करने की सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं श्राद्ध के दौरान किसी भी तरह के नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए भी मना लिया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः Pitru Paksha 2022 : आपके घर में हो रही हैं ऐसी घटनाएं तो समझें मृत पूर्वज हैं नाराज

  • इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि श्राद्ध के दौरान का समय शौक प्रकट करने का होता है। ऐसे में नए सामान को खरीदकर या किसी भी काम की शुरुआत करने पर पितरों को अपमान होता है।
  • बहुत से लोग नया सामान ना खरीदने के पीछे का कारण पितृ की पूजा अर्चना से ध्यान हटने को भी बताते हैं।

क्या खरीद सकते हैं आप

बहुत बार लोग श्राद्ध के दौरान तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को नए कपड़े और नया सामान खरीद कर दान करने के लिए कहा जाता है। ऐसी परिस्थिति में आप नया सामान खरीद सकते हैं क्योंकि आप यह पूजा के मकसद से कर रहे हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःPitru Paksh 2021: पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ पक्ष के दिनों में जरूर करें ये काम

कैसे कर सकते हैं कुछ नया

श्राद्ध के दौरान कुछ नया करने से पहले आप एक्स्पर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपको एक्स्पर्ट नया सामान खरीदने की अनुमति दे तो आप नया सामान खरीद सकते हैं। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में ऐसा भी बताया गया है कि 22, 24, 25, 29 सितंबर के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है इसलिए आप कुछ नया सामान खरीद सकते हैं।

सामान्य जानकारी के मुताबिक श्राद्ध के दौरान कुछ नया ना खरीदने के पीछे यही कारण बताए जाते हैं। आप इस दौरान कुछ खरीदने से पहले ज्योतिष या पंडित की राय जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।