herzindagi
shradh  ancestor photo broken

Shradh 2022: पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों की तस्वीर का टूटना देता है ये संकेत

पितृपक्ष के दौरान हमें कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जिनका संबंध हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं से होता है। ऐसा ही एक संकेत है पूर्वजों की तस्वीर का टूटना।  
Editorial
Updated:- 2022-09-14, 15:07 IST

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत अधिक महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस अवधि के दौरान हमारे पूर्वज पृथ्वी पर आते हैं और उनके वंशज पितरों की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध करते हैं। यह वो समय होता है जिसमें पूर्वज अपनी उपस्थिति किसी न किसी माध्यम से दिखाते हैं।

कई बार उनके जीवन काल में कोई इच्छा अधूरी रह जाती है, जिसकी पूर्ति वो अपनी अगली पीढ़ी के माध्यम से करना चाहते हैं। इसी वजह से इस दौरान कुछ संकेत मिलते हैं जैसे सपने में पूर्वजों का आना, घर के पास ऐसा कोई पक्षी या जानवर का दिखना जो आमतौर पर नजर नहीं आता है और सबसे मुख्य है पूर्वजों की तस्वीर का गिरना या टूटना।

आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि पितृ पक्ष की अवधि के दौरान पूर्वजों की तस्वीर के टूटने से क्या संकेत मिलते हैं और ये भविष्य की किस घटना की ओर इशारा करते हैं।

पितृ पक्ष में पूर्वजों की तस्वीर टूटना देता है ये संकेत

pitru paksha  what if photo of ancestors is broken

कई बार घर में रखी हुई पूर्वजों की तस्वीरगिरकर अचानक से टूट जाती है। वैसे तो ये एक आम घटना हो सकती है, लेकिन जब ऐसा पितृ पक्ष के दौरान होता है तो ये अलग तरह के संकेत हो सकते हैं।

  • ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज किसी न किसी रूप में हमारे आस-पास मौजूद होते हैं। इसलिए यदि इस दौरान पूर्वजों की तस्वीर गिरकर टूट जाए तो ये उनकी नाराजगी के संकेत हो सकते हैं।
  • कई बार ये इस बात का संकेत भी होता है कि आप उनकी इच्छा के विरुद्ध कोई बड़ा निर्णय ले रहे हैं और ये आपके भावी जीवन के लिए कष्टप्रद साबित हो सकते हैं। यदि पूर्वजों की तस्वीर अचानक से टूट जाए तो आपको किसी भी निर्णय को सोच समझकर लेना चाहिए।
  • पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों की तस्वीर का टूटना ये संकेत भी देता है कि वो हमारे आस-पास मौजूद हैं और आपके माध्यम से कोई अधूरी इच्छा की पूर्ति करना चाहते हैं।
  • यदि पूर्वजों की तस्वीर टूट जाए तो ये आपके घर में पितृ दोष का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में आपको पितृ दोष मुक्ति के उपाय करने चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2022 : आपके घर में हो रही हैं ऐसी घटनाएं तो समझें मृत पूर्वज हैं नाराज

घर में किस स्थान पर रखें पूर्वजों की तस्वीर

photo of ancestor is broken meaning

  • पितरों की तस्वीर हमेशा घर में उस स्थान पर रखनी चाहिए जहां किसी बाहरी की उनपर नजर न पड़े।
  • कभी भी घर के बेडरूम (बेडरूम वास्तु टिप्स)और पूजा के स्थान पर पूर्वजों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।
  • यदि संभव हो तो तस्वीर को दीवार पर टांगने के बजाय किसी फ्रेम में लगाकर रखें।
  • नियमित रूप से पूर्वजों की तस्वीर को साफ़ करें।
  • कभी भी पितरों की तस्वीर के साथ जीवित लोगों की तस्वीर न लगाएं।
  • पितरों की तस्वीर घर की उत्तर दिशा में रखें जिससे तस्वीर का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए।
  • दक्षिण दिशा की तरफ पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, इससे घर में पितृ दोष हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2022: श्राद्ध में जरूर करें इन 8 चीजों का दान, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

पितरों की तस्वीर की पूजा न करें

pitru paksha sign of ancestors

ज्योतिष की मानें तो कभी भी पूर्वजों और भगवान का स्थान आस-पास नहीं होना चाहिए। कई बार लोग अपने पितरों की तस्वीर पूजा के मंदिर में रखकर उनकी पूजा करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके जीवन में दुर्भाग्य ला सकता है। यदि तस्वीर की भगवान की तरह पूजा की जाती है तो ये भगवान और पितर दोनों का ही अपमान होता है।

यदि आपके घर में रखी पूर्वजों की तस्वीर पितृ पक्ष के दौरान टूट जाए तो परेशान होने की जगह उनकी शांति की प्रार्थना करें और पितृ दोष के उपाय करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com, shutterstock.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।