हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत अधिक महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस अवधि के दौरान हमारे पूर्वज पृथ्वी पर आते हैं और उनके वंशज पितरों की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध करते हैं। यह वो समय होता है जिसमें पूर्वज अपनी उपस्थिति किसी न किसी माध्यम से दिखाते हैं।
कई बार उनके जीवन काल में कोई इच्छा अधूरी रह जाती है, जिसकी पूर्ति वो अपनी अगली पीढ़ी के माध्यम से करना चाहते हैं। इसी वजह से इस दौरान कुछ संकेत मिलते हैं जैसे सपने में पूर्वजों का आना, घर के पास ऐसा कोई पक्षी या जानवर का दिखना जो आमतौर पर नजर नहीं आता है और सबसे मुख्य है पूर्वजों की तस्वीर का गिरना या टूटना।
आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि पितृ पक्ष की अवधि के दौरान पूर्वजों की तस्वीर के टूटने से क्या संकेत मिलते हैं और ये भविष्य की किस घटना की ओर इशारा करते हैं।
कई बार घर में रखी हुई पूर्वजों की तस्वीरगिरकर अचानक से टूट जाती है। वैसे तो ये एक आम घटना हो सकती है, लेकिन जब ऐसा पितृ पक्ष के दौरान होता है तो ये अलग तरह के संकेत हो सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2022 : आपके घर में हो रही हैं ऐसी घटनाएं तो समझें मृत पूर्वज हैं नाराज
इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2022: श्राद्ध में जरूर करें इन 8 चीजों का दान, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद
ज्योतिष की मानें तो कभी भी पूर्वजों और भगवान का स्थान आस-पास नहीं होना चाहिए। कई बार लोग अपने पितरों की तस्वीर पूजा के मंदिर में रखकर उनकी पूजा करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके जीवन में दुर्भाग्य ला सकता है। यदि तस्वीर की भगवान की तरह पूजा की जाती है तो ये भगवान और पितर दोनों का ही अपमान होता है।
यदि आपके घर में रखी पूर्वजों की तस्वीर पितृ पक्ष के दौरान टूट जाए तो परेशान होने की जगह उनकी शांति की प्रार्थना करें और पितृ दोष के उपाय करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com, shutterstock.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।