शास्त्रों में पितृपक्ष के दौरान कुछ सामानों की खरीदारी करने की मनाही होती है, साथ ही कुछ नियम बताए गए हैं। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो पितृ अप्रसन्न हो सकते हैं। 16 दिनों तक चलने वाले इस पितृपक्ष में पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दिनों में नई चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है। पितृपक्ष में खरीदारी को अशुभ मानने के पीछे एक मुख्य कारण यह है कि यह समय शोक और स्मरण का होता है। इस दौरान पितरों की आत्माएं पृथ्वी पर आती हैं और अपने परिवार के सदस्यों को देखती हैं। यदि परिवार के लोग इस समय नई वस्तुएं खरीदते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि वे अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं कर रहे हैं, जिससे वे नाराज हो सकते हैं। चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
पितृपक्ष में मिठाई नहीं खरीदनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि अगर आप पितरों के निमित्त किसी को मीठा देना चाहते हैं तो मिठाई खरीद सकते हैं, लेकिन घर पर अपने लिए खाने के लिए मिठाई लाने से बचें।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Stotra: पितृपक्ष में 'पितृ सूक्त' का पाठ करने से क्या होता है?
पितृपक्ष में नए जेवर या आभूषण भी नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि श्राद्ध में खरीदा गया सोना-चांदी या अन्य किसी भी धातु से बना गहना लाभ के बजाय नुकसान पहुंचाता है और आपकी आर्थिक स्थिति पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
पितृपक्ष में नए कपड़े सिर्फ और सिर्फ तर्पण या फिर पितरों के निमित्त दान के लिए खरीदें जाते हैं। ऐसे में भूल से भी पितृपक्ष के दौरान नए कपड़े खुद के लिए खरीदकर न लाएं नहीं तो इससे पितृ नाराज हो सकते हैं और पितृ दोष लग सकता है।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha : पितृपक्ष के दौरान घर पर इस विधि से करें श्राद्ध, जानें नियम
अगर आप तामसिक चीजों का सेवन करते हैं जैसे कि मांस, लहसुन-प्याज, शराब, सिगरेट आदि तो पितृपक्ष के दौरान न करें। ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में इन सब चीजों का सेवन करने से पितृ लोक में पितरों को कष्ट भुगतना पड़ता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पितृ पक्ष के दौरान कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें नहीं खरीदना चाहिए और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।