फरवरी के महीने में हम ढेर सारे दिन मनाते हैं जिनमें से एक प्रपोज डे भी है। इस दिन हम सभी अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करते हैं। खासतौर पर नए रिश्ते की शुरुआत के लिए प्रपोज डे एक अच्छा दिन है। लेकिन क्या आपको पता है कि प्रपोज डे के पीछे की क्या कहानी है? ऐसा ही प्रश्न हमारे दिमाग में आया जिसके बाद हमने इस विषय के बारे में जानने की कोशिश की। चलिए जानते हैं आखिर प्रपोज डे पर ही प्यार का इजहार क्यों होता है।
प्रपोज डे मनाने के पीछे का क्रेडिट जॉन माइकल ओ’लफलिन को दिया जाता है। उन्होंने अपने भाई को प्यार में हारने के बाद इस दिन छुट्टी के रूप में घोषित किया था। उनके भाई एक लड़की से प्यार करते थे जिनके सामने वो इजहार नहीं कर पाए। इजहार ना करने की वजह से उन्हें बिना बताए ही लाइफ में आगे बढ़ना पड़ा। (जानें किस तरह प्यार आपकी जिंदगी बदल सकता है)
इसे भी पढ़ेंःक्यों मनाया जाता है Hug Day?
पाटर्नस के लिए इस दिन को बेहद खास माना जाता है। साथ ही वो लोग जो किसी को प्यार करते हैं लेकिन उनसे कह नहीं पाते हैं ऐसे लोगों के लिए यह दिन बेहद खास है। किसी को प्यार करने के साथ-साथ उसके सामने प्यार का इजहार करने के लिए यह दिन काफी खास है।
अपने पार्टनर के सामने अपनी बात रखने के लिए यह दिन काफी खास है। किसी को प्रपोज करने से पहले जिस आत्मविश्वास की जरूरत होती है उसे पूरा करता है यह खास दिन।
यह विडियो भी देखें
प्रोपोज करते वक्त आप किसी के आग अपने दिल की बात रखते हैं। ऐसे में आप उन्हें बताना है ना कि ऊपर प्रेशर क्रिएट करना है।
इसे भी पढ़ेंः14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी
तो ये थी प्रपोज डे से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा प्रपोज डे के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।