herzindagi
operation theater design

90% लोगों को नहीं होगा पता, पहले के समय में आखिर अधिकतर ऑपरेशन थिएटर में क्यों नहीं लगाई जाती थी घड़ी?

हमारे आस-पास कई ऐसी चीजें मौजूद होते है, जिसके बारे में जानने के बाद हम उस बात पर गौर करते हैं। हम सभी ने कभी न कभी हॉस्पिटल के चक्कर तो जरूर लगाएं होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि पहले के समय अधिकतर ऑपरेशन थिएटर में घड़ी क्यों नहीं होती थी।
Editorial
Updated:- 2025-09-30, 16:43 IST

Why No Clocks In Operating Rooms: हम सभी के आस-पास बहुत सारी ऐसी चीजें होती है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर किसी कारण वश किया जाता है। फिर चाहे अस्पताल हो होटल हो या फिर बिल्डिंग। लेकिन हम रोजाना सामने दिख रही चीजों को सामान्य तरीके देखते हैं। लेकिन अगर गौर किया जाए, तो इसके पीछे एक मुख्य कारण होता है। लेकिन जब बात अस्पताल की आती है, तो हम यहां पर मौजूद हर एक चीज के पीछे लॉजिक लगाने लगते हैं। यहां पर बने ऑपरेशन थिएटर की जब बात आती है, तो अमूमन हमारे दिमाग में सफेद गाउन पहने डॉक्टर और चमकते हुए सर्जिकल आइटम की तस्वीर आती है। यह वो जगह है जहां हर सेकंड कीमती होता है, जहां जिंदगी और मृत्यु के बीच का फासला कभी-कभी बस कुछ पलों का होता है। ऐसे में, यह सुनकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि इतनी महत्वपूर्ण जगह पर, जहां समय का इतना सटीक हिसाब रखना जरूरी होता है। वहां पहले के समय अधिकतर हॉस्पिटल के दीवार पर घड़ी नहीं हुआ करती थी।

पहले हॉस्पिटल के दीवार पर क्यों नहीं होती थी घड़ी

why no clocks in operating room

आज के समय में जब हम किसी अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर की कल्पना करते हैं, तो हमारे जहन में ढेर सारी मशीनें, डिजिटल डिस्प्ले और निश्चित रूप आती हैं। लेकिन अगर आप कुछ दशक पहले के ऑपरेशन थिएटरों की तस्वीरों पर गौर करें, तो आपको शायद ही कहीं दीवार पर बड़ी सी घड़ी नजर आएगी। यह लाइन पढ़ने के बाद यकीनन आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि आखिर ऐसा क्यों। जिस स्थान पर समय की सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं आखिर वहां पर घड़ी क्यों नहीं लगाई जाती है।

इसे भी पढ़ें- 'दादी को लगी टॉयलेट, तो पास के होटल ने वॉशरूम इस्तेमाल करने पर वसूले 100 रुपये', जानिए ऐसे मामलों में क्या कहता है 158 साल पुराना कानून

समय के प्रेशर से बचने के लिए

why no clocks in hospital operating room

ऑपरेशन छोटा हो या बड़ा अक्सर लोगों की धड़कने बढ़ जाती है। साथ ही परिवार और दोस्त लोग सही होने की प्रार्थना भगवान से करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अस्पताल की दीवार पर पहले के समय पर घड़ी नहीं लगाई जाती है। इसके पीछे का कारण यह है कि डॉक्टर पर ज्यादा प्रेशर न पड़े। मरीज जब अस्पताल में होते हैं, तो वे अक्सर समय के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं। घड़ी लगातार समय का अहसास कराकर घबराहट और चिंता बढ़ सकती है। खासकर जब मरीज को दर्द हो या वह बेचैन हो। समय का पता न चलने से वे जल्दी ठीक होने पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं।

इसे भी पढ़ें- 5 स्टार होटल के वॉशरूम में क्यों लगे होते हैं 2 बेसिन? अधिकतर लोग नहीं जानते इसका कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।