herzindagi
Why did Vidya Balan put on weight

आखिर क्यों अपनी ही बॉडी से नफरत करने लगी थीं विद्या बालन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

विद्या बालन को उनकी बॉडी के लिए एक समय काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था जिसके कारण उन्हें अपने शरीर से ही नफरत होने लगी थी। चलिए जानते है अभिनेत्री ने इस पर क्या कहा है।   
Editorial
Updated:- 2023-06-25, 12:00 IST

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस विद्या बालन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों के लिए काम किया है। इसके बावजूद भी एक समय उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था। इसके कारण अभिनेत्री को अपनी बॉडी से नफरत होने लगी थी। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इस पर क्या कहा हैं।

विद्या बालन ने इंटरव्यू में किया चौकाने वाला खुलासा

why vidya balan used to hate herself

हाल में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में विद्या ने बॉडी शेमिंग किए जाने पर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। विद्या ने कहा कि- उन्होंने अपने शरीर से लंबी लड़ाई लड़ी है। एक समय ऐसा हो गया था कि वह अपनी खुद की बॉडी से काफी नफरत करती थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि- मेरी जिंदगी में कई मौके पर मैंने ऐसा महसूस किया है कि कई लोगों ने मुझे 'पूरी तरह स्वीकार' नहीं किया है। ऐसे में किसी दूसरे के लिए खुद को मैं क्यों बदलू। इतना ही नहीं, वह आगे यह भी कहती हैं कि, दूसरों की छोटी सोच के लिए हम नहीं बल्कि वह खुद जिम्मेदार हैं।

हर महिलाओं को अपनी शरीर से प्यार करना चाहिए

vidya balan

विद्या बालन ने आगे यह भी कहा कि- हर महिलाओं को अपनी बॉडी से प्यार करना चाहिए। वह जैसी है उन्हें किसी और के लिए खुद को नहीं बदलना चाहिए। आज के समय विद्या कई हजारों महिलाओं के लिए आदर्श बन गई हैं। वह जैसी है वह खुश है। अब उन्हें अपनी बॉडी से बिलकुल भी दिक्कत नहीं होती हैं।

इसे भी पढ़ें: तीन साल तक लगातार मिला था रिजेक्शन, इस तरह से मिला था विद्या बालन को पहला ब्रेक

विद्या बालन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कई बड़े अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी  हैं। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही आगामी मर्डर-मिस्ट्री फिल्म 'नियत' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: विद्या बालन से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

 

 

Photo Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।