
विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनके एथनिक लुक्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। विद्या का नाम सुनते ही, हमारी आंखों के सामने उनके खूबसूरत साड़ी लुक्स नजर आने लगते हैं। साड़ियों के अलावा विद्या अक्सर अन्य एथनिक आउटफिट्स भी कैरी किया करती हैं, जिन्हें लोग फॉलो करना बेहद पसंद करते हैं। यही कारण है कि विद्या वेस्टर्न लुक्स में बेहद कम ही नजर आया कती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस विद्या बालन के लेटेस्ट एथनिक लुक्स के बारे में बताएंगे। जिन्हें फॉलो करके आप स्टाइलिश लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। तो देर किस बात आइए नजर डालते हैं विद्या बालन के इन स्टाइलिश एथनिक लुक्स पर-

साटिन शर्ट आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप एक्ट्रेस विद्या बालन के इस लुक को रि्क्रिएट कर सकती हैं। बता दें कि विद्या ने इस लुक में ब्लैक साटिन शर्ट को रेड कलर की प्रिंटेड स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है, जो कि उनके आउटफिट को बोहेमियन वाइब्स दे रहा है। प्लेन शर्ट के साथ प्रिंटेड स्कर्ट का कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश लग रहा है, ऐसे में आप विद्या के इस लुक को किसी भी खास ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Summer Season के दौरान इन टॉप्स को करें अपनी वॉडरोब में शामिल

साड़ी महिलाओं के लिए फॉरएवर फेवरेट ऑप्शन होता है। ऐसे में आप विद्या के इस साड़ी लुक को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि इस लुक में विद्या ने रॉ मैंगो ब्रांड की सिल्क साड़ी कैरी की है, जो कि देखने में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। ज्वेलरीज की बात करें तो विद्या ने इस लुक में गोल्ड कलर की खूबसूरत स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनी हैं, वहीं हाथों में विद्या ने खूबसूरत ब्रेसलेट स्टाइल किया है।

आजकल मार्केट में तरह-तरह के एथनिक लुक्स आ रहे हैं, ऐसे में आप विद्या बालन पेप्लम ड्रेस को फॉलो कर सकती हैं। विद्या बालन ने इस लुक में रेड कलर का खूबसूरत प्रिंटेड पेप्लम ड्रेस कैरी की है, जो कि देखने में काफी स्टाइलिश नजर आ रही है। ड्रेस के साथ विद्या ने बेहद हैवी ऑक्सीडाइज इयररिंग्स कैरी किए हैं, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है
इसे भी पढ़ें-रुबीना दिलैक के इन खूबसूरत साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

हैंडलूम साड़ियां पहनने में बेहद कंफर्टेबल होते हैं। ऐसे में आप विद्या के इस स्ट्रिप साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में विद्या ने पिंक कलर की साड़ी को स्टाइल किया है, जो कि देखने में बेहद लाइट और स्टाइलिश नजर आ रही है। साड़ी के साथ विद्या ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। ज्वेलरी की बात करें तो विद्या ने इस लुक के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स स्टाइल किए हैं, लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ विद्या ने इस लुक को खूबसूरती से कंप्लीट किया है।
तो ये थे एक्ट्रेस विद्या बालन के बेस्ट एथनिक लुक्स, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।