
आपने अक्सर देखा होगा कि हंसी मजाक में लाेग एक दूसरे को मोटा-पतला, बौना या चश्मिस बोल देते हैं। अक्सर दोस्तों के बीच तो ये सब कहते जरूर सुनने को मिलता है। कई बार तो हमें ये लगता है कि ये सब नॉर्मल है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये सब बाेलने से आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है? इन सब बातों का सामने वाले व्यक्ति को बुरा भी लग सकता है।
आपकी ये आदत एक दिन आपको जेल की हवा खिला सकती है या आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। भारत में भले ही सभी काे बोलने का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी के लुक पर कमेंट कर सकती हैं। अभय द्विवेदी, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ बता रहे हैं कि बॉडी शेमिंग को लेकर देश में क्या कानून बने हैं? आइए जानते हैं-
-1766727366273.jpg)
अगर आप किसी की लंबाई, वजन, रंग या शरीर की बनावट को लेकर तंज कसती हैं, मजाक उड़ाती हैं या फिर बार-बार उसे नीचा दिखाती हैं तो ये सब बॉडी शेमिंग कहलाता है। चाहे सामने वाला दोस्त हो, कलीग हो या फिर कोई रिलेटिव ही क्यों न हो, अगर उसे आपकी बात से शर्मिंदगी या मानसिक परेशानी हो रही है, तो ये गलत ही माना जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rent Agreement खत्म, फिर भी घर नहीं खाली कर रहा किराएदार? मकान मालिक जान लें अपने ये कानूनी अधिकार
अधिवक्ता अभय द्विवेदी ने बताया कि हमारे यहां भारत में बॉडी शेमिंग को लेकर कोई अलग कानून तो नहीं बना है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी बोल दें और कोई कार्रवाई न हो। अगर आप बार-बार किसी की बॉडी को लेकर मजाक उड़ाती हैं या उसे नीचा दिखाती हैं, तो ये सब मानहानि (Defamation) की कैटेगरी में आ सकता है।
मानहानि का मतलब साफ है किसी के सम्मान को पब्लिकली नुकसान पहुंचाना। ऐसा करने पर सामने वाला व्यकित आप पर केस कर सकता है। उन्होंने बताया कि जांच में अगर आप दोषी पाए जाते हैं तो आपको दो साल तक की जेल हो सकती है या फिर जुर्माना लग सकता है। या फिर आपको जुर्माना या जेल दोनों की सजा मिल सकती है।
-1766727375539.jpg)
अगर आप बार-बार किसी की बॉडी शेमिंग को लेकर उसका मजाक उड़ाती हैं या फिर उसे नीचा दिखाती हैं और वो कोई गलत कदम उठा लेता है जैसे सुसाइड करना और डिप्रेशन में चले जाना, तो मामला और गंभीर हो सकता है। ऐसे हालात में आरोप और सख्त हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- PG में टेनेंट और मालिक के क्या हैं अधिकार? जानें रेंट एग्रीमेंट और सिक्योरिटी डिपॉजिट के नियम-कानून
ज्यादातर लोगोंं को लगता है कि हम तो दोस्त हैं, हम कुछ भी बोल सकते हैं तो ऐसा नहीं है। अगर आपके किसी दोस्त को शर्मिंदगी महसूस होती है या वो मानसिक रूप से परेशान हो जाता है तो आप पर भी ये कानून लागू होता है।
तो अगर आप भी दोस्तों के बीच हंसी मजाक में कुछ भी बोल देती हैं तो अभी भी वक्त हैं आप संभल जाएं, वरना आप पर कार्रवाई हो सकती है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।