'कहानी घर घर की', 'बड़े अच्छे लगते हैं', देवी आदि सीरियल्स और मूवीज में काम कर चुकी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने अपनी पहचान से लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि साक्षी तंवर ने शादी किस कारण से नहीं की।
ई टाइम्स को इंटरव्यू देते समय साक्षी तंवर ने बताया कि उन्हें रिलेशनशिप में आने से कोई आपत्ति नहीं है मुझे ऐसा कोई मिला नहीं जिससे मैं शादी करना चाहूं। आमतौर पर लोग प्यार को तलाशते हैं। हालांकि, मेरे मामले में प्यार को मुझे खुद ढूंढने आना पड़ेगा। शादी के बारे में भी साक्षी ने इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगता है कि आपका जन्म, शादी आदि जैसी चीजें पहले से डिसाइड होती हैं। मुझे शादीशुदा रिश्ते पर पूरा विश्वास है। मेरे परिवार में मैंने कई सफल शादियां देखी हैं। शादी का मतलब एक-दूसरे के साथ सूट करना और साथ निभाना है। इसमें किसी तरह के प्रतिस्पर्धा की कोई जगह नहीं होती पर मैं अभी शादी के लिए आगे नहीं आना चाहती हूं। जब सही समय होगा तब मैं शादी के बंधन में बंध जाऊंगी। आपको बता दें कि साक्षी ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने एक बेटी गोद ली है।
इसे जरूर पढ़ें- 45 की उम्र में टीवी की मोस्ट पॉपुलर बहू साक्षी तंवर बनी हैं मां
आपको बता दें कि दूरदर्शन के शो 'अलबेला सुर मेला' से साल 1988 में साक्षी ने करियर की शुरुआत की। इसके बाद साक्षी सीरियल 'कहानी घर घर की' में नजर आई। इस सीरियल में उन्होंने आठ साल तक काम किया। इस शो से उन्हें सफलता मिली।(एंट्रेंस एग्जाम में फेल होने के कारण बन गई थीं एक्ट्रेस)साल 2011 में साक्षी ने टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में काम किया और 'कहानी घर घर की' में एक आदर्श बहू के रूप में अपनी पहचान बनाई। आपको बता दें कि टीवी शो में अभिनय के अलावा साक्षी तंवर कई टीवी शो होस्ट भी कर चुकी हैं। सुपरहिट फिल्म दंगल में भी साक्षी ने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। हाल में साक्षी साल 2022 में अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में भी राजकुमारी संयोगिता की मां के रूप में नजर आई थी।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- बचपन की याद में खोई साक्षी तंवर, एक्ट्रेस नहीं बल्कि यह बनना चाहती थीं
आपको साक्षी तंवर की लाइफ के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।