बधाई हो! 45 की उम्र में टीवी की मोस्ट पॉपुलर बहू साक्षी तंवर बनी हैं मां

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-10-22, 14:20 IST

साक्षी तंवर की बेस्ट प्रड्यूसर फ्रेंड एकता कपूर ने उन्हें मां बनने पर सोशल मीडिया पर सबसे पहले मुबारकबाद दी है।

tv actress sakshi tanwar adopt a girl child main
tv actress sakshi tanwar adopt a girl child main

मां ये शब्द किसी भी लड़की के लिए खास होता है लेकिन ये शब्द टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर के लिए और भी खास है क्योंकि साक्षी ने बिना शादी किए ही मां बनने का फैसला लिया। 45 साल की उम्र में साक्षी तंवर मां बनी जिसकी मुबारकबाद उन्हें सोशल मीडियो पर उनकी प्रड्यूसर दोस्त एकता कपूर ने सबसे पहले दी है।

sakshi tanwar daughter ditya

साक्षी तंवर ने एकता कपूर के टीवी सीरियल कहानी घर घर की से टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाया उसके बाद टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं भी सुपरहिट रहा। टीवी की आदर्श बहू की तरह पहचान बना चुकी साक्षी तंवर दंगल जैसी सुपरहिट फिल्म में आमिर खान की पत्नी के रोल में भी नज़र आ चुकी हैं।

अब साक्षी तंवर ने 45 साल की उम्र में अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला है बिना शादी के मां बनने का। साक्षी तंवर ने 8 महीने की बच्ची को इस साल नवरात्र में एडोप्ट किया। गोद लेने के बाद साक्षी ने अपनी बेटी का नाम दित्या रखा जो मां लक्ष्मी का ही रुप है।

साक्षी की उनकी बेटी दित्या के साथ पहली फोटो उनके भाई राजीव सिंह तंवर ने शेयर की। उन्होंने दित्या को वेलकम किया और साक्षी के फैंस को अपने परिवार की सबसे बड़ी खुशी का हिस्सा बनने का मौका भी दिया।

एकता कपूर ने भी साक्षी को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा "बड़े अच्छे लगते हैं...ये साक्षी, ये प्रिया, ये पार्वती और (दित्या) मॉम। आपकी और आपकी खूबसूरत प्रिंसेस की जर्नी खूबसूरत हो।"

साक्षी तंवर की लॉयल फैन फोलोइंग है जिसे उनका मां बनने का ये कदम बेहद पसंद आया है। साक्षी तंवर से पहले वैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी दो बेटियों को गोद ले चुकी हैं। समाज में जिस तरह से बदलाव आ रहा है उसकी मिसाल सुष्मिता सेन और साक्षी तंवर जैसी हीरोइन्स बन रही हैं।

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP