Hotel Room Secrets: आखिर होटल के बाथरूम में क्यों मौजूद होते हैं लैंडलाइन फोन?

होटल के कमरे में हमेशा सफेद बेडशीट ही क्यों देखी जाती है? कमरों में मौजूद ग्लास को इस्तेमाल करने से मना क्यों किया जाता है? आज हम आपको होटल के कमरों से जुड़े ऐसे ही सीक्रेट्स बताएंगे। 

Why there is phone on hotel room

Hotel Room Stories: अगर आपसे पूछा जाए कि होटल रूम्स की सबसे अनोखी बात आपको क्या लगती है, तो जवाब क्या होगा? होटल रूम्स में बहुत सारी चीजें एक जैसी होती हैं। भले ही आप 5 स्टार होटल चुनें या फिर 3 स्टार उनमें सफेद बेडशीट होती है, बाथरूम में बेसिक जरूरत की चीजें मौजूद होती हैं, बेड पर बेड कवर भी मौजूद होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन सबका कारण क्या होता है?

कुछ बड़े होटलों में बाथरूम में भी लैंडलाइन फोन दिया जाता है। आखिर इसे बाथरूम में लगाने की जरूरत क्या पड़ी? आज हम आपको होटल के कमरों से जुड़े ऐसे ही सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

hotel room secret tips

आखिर क्यों होटल के बाथरूम में होता है लैंडलाइन फोन?

अगर आप ज्यादा ट्रैवल करती हैं, तो आपको पता होगा कि कई जगहों पर होटल के कमरों में लैंडलाइन फोन मौजूद रहता है। हो सकता है कि आपने सोचा हो कि आखिर इतनी अजीब जगह पर फोन की क्या जरूरत, अब तो अधिकतर लोगों के पास मोबाइल फोन होते हैं जो वैसे भी हर जगह मौजूद होते हैं।

इसे जरूर पढे़ं- होटल में चाहिए डिस्काउंट तो लें इन टिप्स की मदद

इसका जवाब लग्जरी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, यह ट्रेंड 1990 के दशक से भी पुराना है जब लोगों के पास मोबाइल नहीं हुआ करते थे। उस वक्त बड़े होटलों में बाथरूम में लैंडलाइन फोन लगाया जाता था ताकि गेस्ट का कोई जरूरी कॉल मिस ना हो जाए। बाथरूम फोन अभी भी होटल की स्टार रेटिंग पर असर करता है।

भले ही मोबाइल फोन हो या नहीं, लेकिन अगर रूम सर्विस का फोन आया है और आप बाथरूम में मौजूद हैं, तो भी आपको फोन रिसीव करने की सुविधा है। अधिकतर 4 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार होटलों में यह सुविधा मौजूद होती है, लेकिन कुछ मामलों में 3 स्टार होटल भी अपनी रेटिंग सुधारने के लिए यह करते हैं।

आखिर होटल के कमरों में क्यों बिछी होती है सफेद बेडशीट?

होटल के कमरों की बेडशीट हमेशा सफेद रंग की ही क्यों होती है? इसके पीछे का भी एक बहुत जरूरी कारण है जिसके बारे में शायद आपको ना पता हो।

hotel room bed

अगर आपने कभी नोटिस किया हो, तो होटल के कमरों में जो बेडशीट बिछी होती है उनमें हमेशा ही केमिकल स्मेल आती रहती है और अगर आप उन्हें किसी गीले कपड़े से पोछेंगे, तो पाएंगे कि उसमें से कुछ रेसिड्यू निकल रहा है। ऐसा होता है ब्लीच और क्लोरीन के कारण।

सफेद बेडशीट बिछाने का सीधा सा कारण यह है कि रोजाना गेस्ट के चेंज होने के बाद कोई बेडशीट्स के हाथ से या मशीन से धोने तो बैठेगा नहीं। ऐसे में इन बेडशीट्स को ब्लीच कर दिया जाता है और ऐसे ही ये साफ होती हैं। अगर सफेद की जगह कोई और रंग की चादर बिछी होगी, तो ब्लीच डालते ही उसका कलर उड़ने लगेगा। ऐसे में होटल की चादरें पुरानी और बेरंग दिखेंगी। इससे बचने के लिए सफेद रंग का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे जरूर पढे़ं- न छत न दीवार, इस होटल में हजारों लोग कर रहे हैं रुकने का इंतजार, किराया 15 हजार से भी ऊपर

होटल के कमरों की ये दो चीजें होती हैं सबसे गंदी

आप सोच रहे होंगे कि इसमें टीवी रिमोट या बाथरूम जैसी चीजें हैं, लेकिन सही मायने में होटल रूम में मौजूद पानी का ग्लास सबसे गंदी चीज होता है। कई बार इन्हें धोया भी नहीं जाता और ऐसे ही पोंछकर किसी और कमरे में रख दिया जाता है। ऐसा ही रूम टॉवल्स के साथ होता है जिन्हें बिना धोए सिर्फ प्रेस करके दूसरे रूम में रख दिया जाता है। इसका खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में किया गया था। अगर आप होटल का ग्लास यूज कर रही हैं, तो उन्हें पोछकर ही इस्तेमाल करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik/ Tripadvisor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP